31 अक्टूबर को धूम-धाम से मनाया जायेगा राष्ट्रीय अखण्डता दिवस:

Listen to this article

31 अक्टूबर को धूम-धाम से मनाया जायेगा राष्ट्रीय अखण्डता दिवस:

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने के रूप में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शासन की मंशा के अनुरूप 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जन्म दिवस मनाये जाने की पूरी तैयारी कर लें।
जिलाधिकारी ने बताया कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि 31 अक्टूबर को जनपद के परिषदीय/माध्यमिक विद्यालयों में प्रातः 08 बजे से छात्रों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा।
प्रातः 09 बजे से स्टेडियम में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के स्लोगन का संकलन प्रातः 10 बजे से सूचना विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषयक प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे से स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण एवं 01 बजे सेे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोेजन वितरण, 02 बजे से राजकीय इन्टर काॅलेज उन्नाव में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता, 04 बजे से श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य जनपद में राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा एवं जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया है ताकि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से सम्बन्धित कार्यक्रर्मों पर बल देने से सम्बन्धित विधिवत व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये है।