बुधवार, 30 नवम्बर 2022का पञ्चाङ्ग,
विक्रम सम्वत : 2079 राक्षस
शक सम्वत : 1944 शुभकृत्
मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष। सप्तमी तिथि दिन के 08:58 तक ततपश्चात अष्टमी तिथि प्रारम्भ हो जाएगी
सूर्योदय सुबह 06:55 पर होगा
सूर्यास्त शाम 05:24 पर होगा
नक्षत्र : धनिष्ठा प्रात: 07:11 तक रहेगा ततपश्चात शतभिषा नक्षत्र प्रारम्भ हो जायेगा
योग : व्याघात दिन के 12:02 तक ततपश्चात हर्षण योग प्रारम्भ हो जाएगा
सूर्य वृश्चिक राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र कुंभ राशि मे विराजमान रहेंगे
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 05:07 से 06:01 तक रहेगा
प्रातः सन्ध्या प्रातः 05:34 से 06:55 तक
अभिजित मुहूर्त कोई नही
अशुभ समय
राहुकाल दिन के 12:10 से 01:28 तक रहेगा
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे तो आपके कार्य में दिक्कतें और कठिनाइयां आ सकती हैं हो सकता आपका कार्य सफल ना हो इसलिए इस समय को टाले शुभ समय का इंतजार करें
मेष – आज ज्यादा पैसे लगाकर कुछ खरीदने का मन बना रहे हो फिलहाल उसे टालने की कोशिश करें हनुमान जी की पूजा आराधना करने के पश्चात घर से बाहर निकले दिन उत्तम होगा
बृष-आज बुजुर्गों का सम्मान करें । लोहा खरीदना लाभदायक होगा शिवजी की पूजा आराधना करने के बाद घर से निकले सब शुभ होगा।
मिथुन– आज आपको कोर्ट कचहरी जाना पड़ सकता है । शत्रुओ से आपका अहित हो सकता है सावधानी बनाएं रखे।
कर्क– -आज का दिन आपके लिए अनुकूल दिख रहा है। काफी समय से बिगड़े हुए कार्यो में सुधार हो सकता है। लंबी यात्रा से परहेज करें।
सिंह– आज धार्मिक कार्यों में आपका धन अधिक खर्च हो सकता हैं ।अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें। दिन अनुकूल रहेगा।
कन्या– आज क्रोध पर नियन्त्रण रखें लम्बी यात्रा से परहेज करें । चोट लगने की सम्भावना है वाहन पूर्ण सावधानी से प्रयोग करें।
तुला – आज अपना धन संभाल के रखे चोरी जा सकता है या खो सकता है किसी महिला से विवाद की स्थिति बन सकती क्रोध पर नियंत्रण रखें दिन लाभदायक सिद्ध होगा।
वृश्चिक– आज वाहन चलाते समय आप फोन का प्रयोग कम से कम करें दुर्घटना की संभावना है । धार्मिक कार्यों में रूचि रखें दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है
धनु– आज का दिन महिला वर्ग के लिए विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है क्योंकि कोई शुभ समाचार दोपहर के बाद मिलने के योग दिख रहे हैं मित्रों से विवाद की संभावना है स्वयं पर नियंत्रण रखें यात्रा से परहेज करें।
मकर– आज आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होनी चाहिए क्योंकि सर्दी की वजह से आप परेशान हो सकते हैं अपनी सभी वस्तुएं संभाल कर रखें कोई बड़ा नुकसान आपका स्वयं के। द्वारा हो सकता है।
कुंभ– आज आपको लोहा खरीदना महंगा पड़ सकता है। शिवजी की पूजा आराधना में रूचि रखें लंबी यात्रा हो सके तो टाले अपने छोटे बच्चे का विशेष ध्यान रखें।
मीन– आज किसी को बिना मांगे सलाह देना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। धार्मिक कार्य में धन खर्च करना पड़ सकता है। घर में कुछ मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं।
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क