इतिहास में पहली बार हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आकाशी बिजली गिरनें से सब कुछ तहस नहस हो गया

Listen to this article

इतिहास में पहली बार हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आकाशी बिजली गिरनें से सब कुछ तहस नहस हो गया

हर की पैड़ी में ब्रह्मकुंड के निकट आकाशीय बिजली गिरनें से ट्रांसफॉर्मर में आग लगनें के साथ ही 80 फीट दीवार भी ढह गई

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

हरिद्वार
आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी जारी होते ही सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में वहां का होने वाला मेला स्थगित कर दिया गया था और लगातार चेतावनी भी जारी की जाती रही। सोमवार को तेज बारिश के साथ मशहूर हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने की घटना से वहां बहुत कुछ नष्ट हो गया और वहां की सुंदरता खण्डहर और कबाड़ में बदल गई। पावर हाउस जलकर नष्ट हो गया तथा 80 फीट दीवार गिर गई और काफी नुकसान हुआ। यहां दीवार का मलबा पूरे क्षेत्र में फैल गया।यह हादसा हर की पौड़ी में ब्रह्मकुंड के पास हुआ।लेकिन रात का समय होने का कारण वहां पर भीड़ भाड़ नहीं थी,और एक बड़ी जनहानि होने से बच गई । बिजली गिरने की इस तरह की घटना इतिहास में पहली बार यहां होने की बात बताई जा रही है इसके पूर्व न तो किसी ने ऐसी घटना होने के बारे में सुना है और ना ही कभी ऐसी घटना घटित हुई है। हादसे की जानकारी होने पर अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि हर की पौड़ी पहुंचे और यहां की स्थिति का निरीक्षण किया। स्थानीय प्रशासन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है और पूरे इलाके को फिर से ठीक किया जा रहा है।
ज्ञातब्य है कि हर की पौड़ी पर सावन के महीने में प्रति वर्ष भारी भीड़ होती है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण कांवड़ियों को आने पर पहले से ही रोक लगा दी गई थी और यहां होने वाला मेला भी स्थगित कर दिया गया था। फिर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स