कपड़ा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 14 दिनों के लिए बड़े चौराहे की सभी दुकानें रहेंगी बंद

Listen to this article

कपड़ा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 14 दिनों के लिए बड़े चौराहे की सभी दुकानें रहेंगी बंद

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

 उन्नाव
शहर के बड़ा चौराहा में कपड़ा व्यवसायी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद डीएम ने मुख्य बाजार को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया है। ढाई सौ मीटर की रेंज में आने वाले करीब 300 घरों में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अगर इस दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्र में कोई और कोरोना संक्रमित पाया गया तो बाजार 21 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मुख्य बाजार को चौदह दिन के लिए बंद करा दिया गया है। ढाई सौ मीटर क्षेत्रफ ल में आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर मकानों में रह रहे लोगों को होम क्वारंटीन के निर्देश दिए गए हैं।सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल ने शुक्रवार को हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यापारी के घर से 250 मीटर त्रिज्या क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। बाजार में भीड़ को देखते हुए इस क्षेत्र को 14 दिन के लिए बंद किया गया है। बताया कि अगर इस दौरान कोई और कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो बाजार को 21 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी रबीन्द्र कुमार का औचक पहुँचना हुआ तो पिकेट पर लगे सिपाही व फोर्स चौकन्ना हो गए।गांधी नगर तिराहे पर जिलाधिकारी ने लगे फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि लॉक डाउन का पालन करें, घर पर रहे, सुरक्षित रहे।जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।उधर जनपद की प्रभारी मंत्री कमलारानी वरुण की भी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव आई है।कोरोना वाइरस के लक्षण मिलने पर सिविल अस्पताल लखनऊ में लिया गया था जांच सैम्पल जिसकी रिपोर्ट आई पाजटिव तो जनपद के अधिकारी भी चौकन्ना है।उधर आज शनिवार को जनपद में पोजिटिव केस 35 पाए गए,जिसमें सदर उन्नाव से 28,ब्लॉक सफीपुर से 2,हिलाली से 1,शुक्लागंज से 3,बांगरमऊ से -1 केस पॉजिटिव पाया गया ,जिन्हें कोबिड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इससे प्रशासन ने अपनी और सक्रियता बढ़ा दी है तथा पूरे जनपद के थाना क्षेत्रों में 2 दिन के लाकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस अधिकारी दिनभर पसीना बहाते रहे।
बांगरमऊ में हॉट स्पॉट एरियों में दवाई, ब्लीच, चूने का छिड़काव करवाते समय नगर पालिका अध्यक्ष इज़हार खान गुड्डू अचानक बेहोश हो गए।
उन्हें आनन फानन में नर्सिंगहोम ले जया गया जहां डॉक्टरों नें बेहोंश होनें का कारण हीट स्ट्रोक बताया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेजा गया।ज्ञातव्य हो कि पिछले काफी दिनों से पालिकाध्यक्ष सुबह से शाम सभी काम फ़ील्ड पर अपनी निगरानी में करवा रहे हैं।कोरोना संक्रमण काल में एक सजग और जनहितैषी जनप्रतिनिधि के रूप में ख्यातिलब्ध हुए हैं ।गंगाघाट में कोतवाल अरविंद सिंह ने पैदल गश्त कर लॉकडाउन का जायजा लिया।शासन से जारी दो दिवसीय लॉकडाउन में बंदी का असर दिखा।राजधानी मार्ग से लेकर संपर्क मार्गों में सभी प्रतिष्ठान, दुकाने बन्द रहीं।पूरे जनपद की पुलिस कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है।बिना मास्क लगाए निकल रहे लोगो को रोक-रोककर मास्क लगाकर ही निकलने की अपील की जा रही है।वहीं बेवजह निकल रहे लोगो को फटकार कर वापस भेज जा रहा है। थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैदल मार्च भी किया और पूरे जनपद में सन्नाटा नजर आया।

विज्ञापन बॉक्स