जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया नगर पालिका परिषद गंगाघाट का औचक निरीक्षण:

Listen to this article

 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया नगर पालिका परिषद गंगाघाट का औचक निरीक्षण:

पुलिस कर्मियों को दिए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश:

जिलाधिकारी ने दिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश:

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से की अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न निकलने की अपील:

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय द्वारा आज शनिवार को जनपद में भ्रमण शील रहकर लॉकडाउन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। बैरियर व अन्य ड्यूटी प्वाइंट को देखा गया ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक उपकरणों के साथ सतर्क व सुरक्षित रहते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
साथ ही कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण में किए जा रहे कार्यों का नगर पालिका परिषद गंगाघाट में औचक निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी द्वारा राजधानी मार्ग पर मरहला चौराहे से पोनी रोड पर किए जा रहे विशेष सफाई अभियान, चूना छिड़काव एवं सैनिटाइजेशन की गतिविधि को मौके पर देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गंगाघाट (शुक्लागंज) सुनील कुमार मिश्रा को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत और अधिक सतर्कता के साथ नगर के सभी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा माइक व लाउड स्पीकर की सहायता से समस्त व्यक्तियों को मास्क पहनने का अनुरोध करते हुए अति आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगाघाट को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए निकलता हुआ पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति या वाहन सड़क पर अनावश्यक रूप से चलता हुआ पाया जाए उसे रोककर उसके जाने का कारण अवश्य ही पूछा जाए। इस दौरान एक बहुत ही बुजुर्ग व्यक्ति बिना मास्क लगाए हुए पाए गए जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उनके बाहर निकलने का कारण पूछते हुए तत्काल उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराते हुए उनकी पूरी सहायता की गई।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री रोहन पी कनय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, गंगा घाट (शुक्लागंज) प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स