स्वस्थ उन्नाव स्वच्छ उन्नाव अभियान के अन्र्तगत जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय व समस्त तहसीलों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना के दिये गये निर्देशः

Listen to this article

स्वस्थ उन्नाव स्वच्छ उन्नाव अभियान के अन्र्तगत जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय व समस्त तहसीलों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना के दिये गये निर्देशः

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में स्वस्थ उन्नाव स्वच्छ उन्नाव अभियान के अन्र्तगत 07 जुलाई 2020 को विभिन्न व्यापारिक संगठनोें के साथ बैठक का आयोजन किया गया था , जिसमें निर्णय लिया गया था कि 10,11,12,जुलाई 2020 (शुक्रवार, शनिवार व रविवार) को समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनसामान्य को कोई असुविधा न हो, एवं उसकी समस्या के निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय व समस्त तहसीलों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया कि कलेक्ट्रेट कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 0515-2820707, तहसील सदर 7860393939, तहसील सफीपुर 05144-220504, तहसील बाॅगरमऊ 9569865972, तहसील हसनगंज 9454416668, तहसील पुरवा 9454416664, तहसील बीघापुर 9454416665 नम्बर आवंटित किये गये है। इस अवधि में समस्त चिकित्सालय, नर्सिग होम, ढाबे व रेस्टोरेन्ट खुले रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स