जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण में निर्मित बैरागर ग्राम पंचायत पाइप पेयजल योजना का किया गया निरीक्षणः

Listen to this article

जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण में निर्मित बैरागर ग्राम पंचायत पाइप पेयजल योजना का किया गया निरीक्षणः

     

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता
आर पी एस समाचार

उन्नाव
आज जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा आज विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण मे निर्मित बैरागर ग्राम पंचायत पाइप पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण जल सम्पूर्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उन्नाव के विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण मे निर्मित बैरागर ग्राम पंचायत पाइप पेयजल योजना अनुमानित लागत 107.85 लाख रुपये का निरीक्षण किया गया। योजनान्तर्गत जिलाधिेकारी को बताया गया कि जलाशय (100 किली0 क्षमता/12 मीटर स्टेजिंग), नलकूप, पम्पहाउस, पाइप लाइन, स्टैण्ड पोस्ट तथा सोलर पावर प्लान्ट के कार्य पूर्ण कराये जा चुके है। उन्हें यह भी बताया गया कि योजना ग्राम पंचायत को दिनांक 26.11.2019 को हस्तगत की जा चुकी है। योजना मे सम्मिलित 05 बस्तियों मे सुचारू रूप से जलापूर्ति होती पायी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि पेयजल योजनान्तर्गत निजी जल संयोजन से जलकर वसूली ग्राम पंचायत द्वारा की जाये जिससे योजना पर तैनात कर्मचारी का वेतन एवं उसका रखरखाव आदि का कार्य जलकर वसूली से प्राप्त धनराशि से सम्पादित कराये जाये। गृह संयोजन धारको द्वारा कुछ जगहों पर पानी न पहुचने की शिकायत पर ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ लोग पानी लेने के उपरान्त अपने घरों की टोटियाॅ खुली छोड़ देते है ऐसे लोगो के विरूद्ध हिदायत के साथ ऐसा न किये जाने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया। उन्होंने योजना पर भूगर्भ जल संचयन हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी, सिकन्दरपुर कर्ण एवं अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम, उन्नाव को संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया। पेयजल योजना पर कराये गये समस्त कार्य संतोषजनक पाये गये है।
निरीक्षणोंपरान्त बैरागर ग्राम पंचायत पेयजल योजना के कैम्पस मे जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
निरीक्षण के समय श्री राजदीप वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी, इं0 मोहित चक, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम, इं0 अजय सिंह, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम, श्री चन्द्रशेखर, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण, जनपद उन्नाव, इं0 सुभाष चन्द्र, जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम, उप निदेशक सूचना, डा0 मधु ताम्बे, प्रधान प्रतिनिधि श्री राजेश यादव, ग्राम पंचायत बैरागर, जनपद उन्नाव, श्री उत्तम अवस्थी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण, उन्नाव सहित सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स