सीएम योगी ने शुरू किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

Listen to this article

 

सीएम योगी ने शुरू किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग अभियान

     

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बरसात के मौसम में बीमारी की संभावना अधिक होती है । संचारी रोग लापरवाही के चलते किसी को भी हो सकते है । किन्तु सावधानी से इसे रोका जा सकता है । मुख्यमंत्री ने कहा कि
-2016 , 2017 में संचारी रोगों से 600 लोगो की मौत हुई थी , जो कि 2019 तक लगभग 126 हो गई ।
प्रदेश के अंदर इंसेफेलाइटिस को रोकने का बड़े स्तर पर काम किया गया । अब मलेरिया , डेंगू व संचारी रोगों को रोकने के लिए फिर अभियान चलाया जा रहा है।
विभागों के समन्वय के साथ अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में बड़े स्तर पर काम किया है । हर प्रकार के संचारी रोग को हर हाल में हम रोकेंगे ।कोरोना के लिए भी साफ सफाई की आवश्यकता है । हमे कोरोना के खिलाफ जंग जीतनी है । प्रदेश के प्रत्येक जन को हमे सुरक्षित रखना है । आज कोरोना के टेस्ट करने के लिए प्रति दिन 25000 टेस्ट करने की क्षमता है । कल से मेरठ मंडल में डोर 2 डोर स्क्रीनिंग होगी ।सर्विलांस सिस्टम मौत के आकड़ो को रोकने में कारगर है । हम एक एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करेगे ।
इससे आकड़े बढेंगे पर मौत के आंकड़े गिरेंगे ।

विज्ञापन बॉक्स