क्षेत्रों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों की बारे में जानकारियाँ जुटानें के साथ समीक्षा की गयी

Listen to this article

 

 

 

क्षेत्रों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों की बारे में जानकारियाँ जुटानें के साथ समीक्षा की गयी

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव।
उपजिलाधिकारी बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी ने बांगरमऊ, फतेहपुर चौरासी,गंज मुरादाबाद नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत कार्यालयों में बैठक कर इन क्षेत्रों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों की बारे में जानकारियाँ जुटानें के साथ समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को इन्हीं सेंटरों पर रोका जाएगा उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि इन आश्रय स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा जाए।
बांगरमऊ के उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने गंज मुरादाबाद नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत, बांगरमऊ नगर पालिका कार्यालय व क्षेत्र पंचायत कार्यालय, फतेहपुर चौरासी,नगर पंचायत और क्षेत्र पंचायत कार्यालयों में अलग-अलग बैठकें कर नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत कार्यालय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ग्राम प्रधानों नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों से कहा कि सभी क्षेत्रों में तय किए गए आश्रय स्थलों पर साफ़ शौचालय ,स्नानागार, बिजली, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छ पेयजल ,अस्थाई किचन तथा संबोधन के लिए लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने की जिम्मेदारी हम आप सब की है । उन्होंने एक बार पुनः संबंधित अधिकारियों को उनका निरीक्षण कर लेंने निर्देश देते हुए प्रधान एवं सभासदों नगर पंचायत अध्यक्षों को बताया कि सोमवार से बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रखा जाएगा और उनका चिकित्सीय परीक्षण तथा थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी।उनमें कुछ लोगों को चिन्हित कर उनके सैंपल परीक्षण के लिए भिजवाए जाएंगे ।रेडम चेकिंग भी की जाएगी बाहर से आने वालों को पूर्ण रूप से क्वॉरेंटाइन करने के बाद निश्चित समय सीमा बीत जाने पर ही घरों को जाने दिया जाएगा ।किंतु उसके बावजूद भी एहतियात के तौर पर उनके घरों पर नजर रखनी है।

विज्ञापन बॉक्स