आबकारी पुलिस ने १२लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

उन्नाव।
जनपद में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब उन्मूलन के अभियान के तहत आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस और आबकारी पुलिस ने १२लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली 10 पेटी शराब के साथ 6 लोगो को कोतवाली प्रभारी दिनेष मिश्रा व आबकारी सदर प्रभारी रवींद्र किशोर द्वारा संयुक्त अभियान में लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार किया।इनके पास से पुलिस ने 10 पेटी शराब बरामद की हैं। पकड़े गए लोगों में गणेश पुत्र गया प्रसाद रोहित पुत्र शेर बहादुर बत्तूखेड़ा अजगैन लालू प्रसाद पुत्र नन्हकू मनोहर नगर और राहुल यादव राजेपुर आवास विकास कॉलोनी मोहम्मद शमशाद दौलत खेड़ा बिकास चमरौली शामिल है।
सी ओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।
उधर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अटवा वैक के पास तीन अभियुक्त अरुण पुत्र श्री केवल निवासी ग्राम पलिया थाना बांगरमऊ, ऋषि विश्वकर्मा पुत्र श्री सुशील ग्राम पलिया थाना बांगरमऊ, योगेंद्र गौतम पुत्र महेश निवासी ग्राम पलिया थाना बांगरमऊ को रमसा दो दो लीटर 1 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ आरक्षी परमात्मा नंद ,शिव शंकर ,योगेश्वर,अभिषेक ने गिरफ्तार किया। उधर थाना अजगैन के उपनिरीक्षक प्रशांत द्विवेदी व राजेश कुमार दीक्षित हमराही आरक्षी नीतीश कुमार आबकारी आरक्षी आशुतोष सिंह में थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुंभी लुधौरा से कच्ची शराब लेकर बेचने जाते हुए प्रमोद उर्फ अरविंद पुत्र राजपाल और उसके भाई महेशपुर छब्बू को 15 -15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया। उधर थाना बीघापुर पुलिस के उपनिरीक्षक शिव गोपाल आरक्षी सिद्धार्थ ने राजू दूध पुत्र भिखारी हृदय नगर अनूपपुर को 10 अदद दीवान ब्रांड के क्वार्टर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।