जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को लाॅकडाउन के दौरान व्यवस्था करायी टेलीमेडिसीन की सुविधा

उन्नाव
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास भवन कार्यालय में जनपद उन्नाव में पजीकृत निजी चिकित्सालयों के संचालको के साथ कोविड-19 जैसी जटिल महामारी में सहयोग करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0 के0 गौतम तथा डा0 तनमय कक्कड़ को निर्देश दिये है कि टेलीमेडिसीन के लिये अस्पताल एवं नर्सिंगहोम के रोग विशेषज्ञयों को जनसामान्य को टेलीमेडिसीन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि डाक्टर अस्पतालो में सोशल डिस्टेंसिग का पालन आवश्य करे। उन्होंने कहा कि डाक्टर और डाक्टर की टीम को सुरक्षित रहना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 के मुख्य मंत्री जी की मनसा है कि लाॅकडाउन के दौरान जन मानस को आवश्यक चिकित्सा हेतु परेशानी का सामना उठाना न पडे इस उद्देश्य से प्रशासन ने शासन के निर्देशा अनुसार पंजीकृत निजी चिकित्सलयों के विभिन्न रोगो सम्बन्धित चिकित्सक के टेलीफोन व टेली कन्सलटेशन हेतु समय निधारित किया है ।उन्होंने कहा कि आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था हेतु जनपद उन्नाव में विभिन्न प्रकार सर्जरी हेतु, विभिन्न स्त्री रोग एवं प्रसव हेतु, हड्डी रोग, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ एवं मेडिसिन/कीटिक्ल केयर रोग हेतु सम्बन्धित चिकित्सकों का उनकी सहमति के अधार पर टेलीमेडिसीन हेतु र्निधारित किया गया है। जो इस प्रकार है।
फिजीशियन समय 11 बजे से 02 बजे तक डा0 सुधीर बाजपेयी मो0 न0 9838107826, डा0 एस0 पी0 सिंह मो0 न0 9415154744, डा0 एस0 के वर्मा मो0 न0 9839788598, डा0 डी0पी सिंह मो0 न0 9415076119, डा0 आशीष श्रीवास्तव मो0 न0 9045312252, डा0 अरूण कुमार मिश्रा मो0 न0 9839586663, फिजीशियन समय 04 बजे से 06 बजे तक डा0 अभिषेक पाटिल मो0 न0 9335425909,
ई0एन0टी0 सर्जन समय 01 बजे से 03 बजे तक डा0 एन0 सी वर्मा मो0 न0 8765485454, समय 02 बजे से 04 बजे तक डा0 पारूल चैधरी मो0 न0 9935521198, समय 10 बजे से 12 बजे तक डा0 नीतिन चैधरी मो0 न0 9415766205, समय 11 बजे से 02 बजे तक डा0 यसवन्त सिंह मो0 न0 9415330718,
बाल रोग विशेषज्ञ समय 12 बजे से 02 बजे तक डा0 राजीव खरे मो0 न0 9415056066, समय 11 बजे से 02 बजे तक डा0 हसीन अहमद मो0 न0 9839757581, डा0 पी0 के0 मजूमदार मो0 न0 9936015747, समय 01 बजे से 02 बजे तक डा0 एम0 डी0 सैफ मो0 न0 8173026131,
जनरल सर्जन समय 11 बजे से 02 बजे तक डा0 एके0 निगम मो0 न0 9839067466, डा0 आर0 के0 सिंह मो0 न0 9839022064, समय 10 बजे से 12 बजे तक डा0 वी0के0 सिंह मो0 न0 9044996062, समय 11 बजे से 02 बजे तक डा0 सयद इफ्तखार मो0 न0 7860412336,
स्त्री रोग विशेषज्ञ समय 11 बजे से 02 बजे तक डा0 सुषमा आर्या मो0 न0 9839086361, डा0 रेखा सिंह मो0 न0 9838070589, समय 01 बजे से 03 बजे तक डा0 प्रतिमा चैधरी मो0 न0 9335288134, डा0 वात्सल परिहार मो0 न0 9044996062,
चर्म रोग विशेषज्ञ समय 11 बजे से 02 बजे तक डा0 प्रवीना पाटिल मो0 न0 9473858068, डा0 ए0वी0एल0 सक्सेना मो0 न0 9450344888,
दन्त रोग विशेषज्ञ समय 11 बजे से 02 बजे तक डा0 आशीष गौर मो0 न0 9559977797, डा0 मनोज कुमार सिंह मो0 न0 9453133171, डा0 मन्तशा आली मो0 न0 8317004714, समय 11 बजे से 03 बजे तक डा0 नदीम अहमद मो0 न0 7905154130
हड्डी रोग विशेषज्ञ समय 11 बजे से 02 बजे तक डा0 वी0 एस शर्मा मो0 न0 9839118160, डा0 आखलेश सिंह मो0 न0 9415747029।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को सलाह दी है कि आवश्यकता पडने पर उपरोक्त चिकित्सकों से टेलीमेडिसीन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।