विधायक ने आंगनवाड़ी केंद्र पर लाभार्थियो को बांटा पोषाहार

Listen to this article

 

विधायक ने आंगनवाड़ी केंद्र पर लाभार्थियो को बांटा पोषाहार

सकहन राजपुतान गांव मे कार्यकत्री सुपर्वाइजर ने लाभार्थी महिला व बच्चो को घर घर जाकर दिया पोषाहार,,

रिपोर्ट – धर्मेन्द्र सिंह

फीपुर उन्नाव ।कोरोना वायरस के कारण वैश्विक महामारी से बचने के लिये देश व्यापी लाक डाउन के चलते शासन ने गर्भवती व धात्री महिलाओ समेत बालक व बालिकाओ को घर घर पोशाहार बितरण करने के आदेश दिये थे जिसके अन्तर्गत निर्धारित तिथि पर गुरुवार को सफीपुर ग्रामीण के खादिम अली खेड़ा मे विधायक बम्बालाल दिवाकर ने परियोजना अधिकारी के साथ आंगनवाड़ी लाभार्थियो को पोशाहार वितरण कर लाक डाउन का पालन करने और घरो मे सुरक्षित रहने की अपील की ।
विधायक बम्बालाल दिवाकर ने खादिम अली खेड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र मे बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विनीता चंद्रा के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओ समेत बालक बालिकाओ को पोशाहार बितरण किया उन्होने सभी नागरिको से सामाजिक और सारिरिक दूरी बनाये रखने और साफ सफाई रखने घरो मे रहने तथा लाक डाउन का पालन कर्ने की अपील की ।
इसी प्रकार ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सकहन राजपूतान द्वितीय की कार्यकत्री सियालली देवी ने सहायिका रमाकांती एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविका भावना तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्लू एवं ग्राम प्रधान सुनीता देवी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सफीपुर श्विमल विश्वकर्मा की उपस्थिति में केंद्र के सभी लाभार्थियों जिसमे गर्भवती व धात्री महिलाओ समेत बालक बालिकाए शामिल है जिन्हे घर घर जाकर शास्नादशो का अक्षरशः पालन करते हुये पोधाहार बितरण किया।
पोशाहार वितरण करते समय लाक डाउन मे सामाजिक व शारीरिक दूरी एवं नियमों का पालन करते हुए लाभार्थियो को डोर टू डोर पुष्टाहार वितरण किया ।
बताते चले कि ग्राम प्रधान सुनीता देवी आंगनवाड़ी केंद्र द्वतीय की स्वयं लाभार्थी है जिन्होने लाभार्थी के रूप में पुष्टाहार प्राप्त किया और प्रधान ने अन्य लाभार्थियो को पुष्टाहार का बितरण भी किया । इस मौके पर कार्यकत्री सियालली व सुपर्वाइजर ने सभी लाभार्थियो समेत ग्रामीणो को लाक डाउन का पालन करने तथा साफ सफाई रखने हाँथ साबुन से बार बार धोने और सामजिक शारीरिक दूरी बनाये रखने तथा इस जान लेवा कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी से खुद समेत परिवार व गांव को बचाने के लिये प्रेरित किया गया । बताया गया कि मुह को हर समय माक्स अथवा रुमाल अगौछा दुपट्टा आदि से ढक कर ही रखे ताकि वायरस से बच सके ।
इसी प्रकारआंगनबाड़ी केंद्र सकहन राजपूतान तृतीय की कार्यकत्री किरन सिंह व सहायिका श्रीमती शांति एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री कल्लू की उपस्थिति में केंद्र के नामांकित गर्भवती व धात्री एवं बालक बालिकाओ को समेत सभी लाभार्थियों को शास्नादशो के तहत घर घर पोषाहार वितरण किया गया । साथ ही सभी लाभार्थियो को लाक डाउन का पालन करते हुये घरो मे रहने और महामारी संक्रमण से खुद समेत परिवार और गांव को बचाने कोरोना को हराने के लिये प्रेरित करते हुये अपील की गई ।
साथ ही इस पोशाहार वितरण के दौरान लाभार्थियों व परिवार के सदस्यों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक करते हुये घर मे सुरक्षित रहने के लिये आग्रह भी किया गया।
इसी क्रम मे मिनी केंद्र की कार्यकर्ती उषा कनौजिया ने भी लाभार्थियो को घर घर पोशाहार का बितरण किया ।

विज्ञापन बॉक्स