उन्नाव शहर के लोगों के फोन पर पहुंचेगी दवा, औषधि निरीक्षक ने जारी की सूची

उन्नाव
लाकडाउन की स्थिति में शहर वासियों को दवा की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी खास कर कंटेन्मेंट जोन में दवा व्यवस्था पूर्ण रूप से चालू रहेगी।औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने बताया की 10 दवा दुकानदारों को दवा की जरूरत को पूरा करने के लिये होम डिलीवरी के लिए तैयार कर दिया गया है और उनकी सूची भी जनहित में जारी कर दी गई है। जिससे लोंगो को पूरी सहुलियत मिलेगी। सिर्फ नागरिकों को ये करना है कि लाकडाउन का पूरे अनुशासन के साथ पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग की चेन को न तोड़े और जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहे। दवा, मास्क, सैनेटाइजर की शहर की दुकानों में कोई कमी नहीं है।