प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का मुख्यमंत्री की टीम11 बैठक के बाद जारी किया गया बयान

लखनऊ
मुख्यमंत्री की टीम 11 बैठक के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने पत्रकार वार्ता कर मैं बयान जारी कर बैठक के निर्णय से अवगत कराया उन्होंने कहा कि
प्रदेश में कुल 869 बचे हैं यह संक्रमण कुल 49 जनपदों में से आए हैं-
प्रयागराज और बरेली से भी सभी लोग डिस्चार्ज हो गए हैं-
कुछ और जिले हैं जहां प्रयास जारी है-
गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा व सहारनपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं-
स्टेप बाय स्टेप उनके हॉटस्पॉट किया कर कम हो रहे हैं-
1025 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है-
कवारेन्टीन किए गए लोगों की संख्या 10814 है-