जनपद प्रभारी मंत्री ने लाॅकडाउन में जनपद वासियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं शुक्रवार को जानकारी लीः

उन्नाव
माननीय मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0/ जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती कमल रानी ने आज शुक्रवार को निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा जनपद में आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित की गई तैयारियों एवं आम लोगों को अबतक उपलब्ध कराई गई सहुलियतों से बारीकी से जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी किचेन संचालित किये जा रहें हैं, जिसकी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नगरीय क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट/लेखपालों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारियों/ खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा निगरीनी की जा रही है। भोजन की गुणवत्ता एवं परीक्षण से सम्बन्धित कार्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की देखरेख में वितरण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग दस हजार खाने के पैकेट का वितरण कराया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र के काशी राम कालोनी, उम्मीदों का शहर जैसे चिन्हित स्थलों पर खाने के पैकेट वितरण किये जा रहे हैं। जिसकी सूचना प्रतिदिन लेखपालों के माध्यम से संकलित कराई जा रही है। खाद्यान वितरण में अनियमित्ता पाये जाने पर 12 कोटेदारों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है। पाये गये संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये हुये लोगों की भी कोरोना वायरस से सम्बन्धित सैम्पल लेकर जांच कराई जा रही है तथा क्वारेन्टाइन कराये जाने की कार्यवाही की गई है।
मा0 मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनपद में खाद्यान सामग्री, होम डिलीवरी सहित आवश्यक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये, किसी को अनावश्यक परेशानी न होने पाये।