उन्नाव में कोरोना का पहला पॉजिटिव मिलने से आज मचा हड़कंप , एक किलोमीटर एरिया को पूर्ण रूप से किया गया सीज

उन्नाव ।
जनपद में कोरोना का पहला पॉजिटिव मिलने से आज हड़कंप मच गया और शहर के किला चौकी क्षेत्र के एक किलोमीटर एरिया को पूर्ण रूप से सीज कर दिया गया है । बताया जाता है कि उक्त पॉजिटिव मरीज हसनगंज क्षेत्र का रहने वाला है जो शहर में किराए का मकान लेकर के चोरी-छिपे रह रहा था । जिलाधिकारी ने हाई लेवल बैठक कर आगे की रणनीति पर अपने सहयोगियों से विचार विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज लखनऊ से आज जब 5 लोगों की जांच रिपोर्ट जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंची तो उस रिपोर्ट में दो नंबर पर अंकित अदनान पुत्र अबरार 21 वर्षीय की पॉजिटिव रिपोर्ट देखकर पूरा जिला सकते में आ गया और जनपद के हाई लेवल स्तर के अधिकारियों की बैठक बुलाकर के इस समस्या से निपटने के लिए
https://youtu.be/lzympk6cxbA
जिलाधिकारी रबीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बंदोबस्त शुरू कर दिए। उधर पुलिस अदनान की तलाश शुरू की उसको खोजते खोजते पुलिस हसनगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज सलखेमऊ मोहान भी गई और वहां से वापस आकर के शहर के क़िला मोहल्ला कामरान के यहां पुलिस और स्वास्थ्य टीम ने उसे पकड़ लिया ।वह कामरान का मकान किराए पर लेकर रह रहा था। बताते हैं वह तबलीगी जमात में शामिल हुआ था।अब वह जिनके सम्पर्क में आया है उनकी सैम्प्लिंग हो रही है। उप जिलाधिकारी हसनगंज ने बताया कि मोहान के चयनित स्थल को भी एहतियातन सील कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी शहर ने बताया कि किला क्षेत्र का 1 किलोमीटर एरिया सील कर दिया गया है और शहर से किला क्षेत्र जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।