ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के मध्य हुई मारपीट

Listen to this article

https://youtu.be/TebosVSXUao

ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के मध्य हुई मारपीट

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर मजरे मनिकापुर में राजनीति को लेकर एक दूसरे पक्ष पर तंच कसे जाने को लेकर रविवार को सुबह ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के मध्य मारपीट हो गई। जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी पत्नी श्यामलाल ने थाना बिहार में तहरीर दी तथा आरोप लगाया कि प्रधान पक्ष के लोगों ने घर पर चढ़कर पुरुषों सहित महिलाओं को घर से खींच कर मारपीट की जिसमें पुत्र राजू की पत्नी सुमन की गले की जंजीर भी कहीं गिर गई मारपीट की इस घटना में राजू निर्मल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी, प्रीति पुत्री रामकृष्ण को चोटें आई हैं वही प्रधान पक्ष से दिवाकर सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि राजू निर्मल व उनके अन्य परिवारी जनों द्वारा राजनीति से संबंधित गलत पोस्ट डाली जा रही थी जिसकी शिकायत करने पर वह लोग मार पर आमादा हो गए तथा दरवाजे से गुजरते समय आक्रमण कर दिया जिसमें धर्मवीर सहित अन्य लोगों को चोटें आई हैं दोनों पक्षों ने एक दूसरे को नामजद कर प्रार्थना पत्र दिया है।
मारपीट की दूसरी घटना ग्रामसभा सराय मनिहार के मजरा छेदा खेड़ा में ट्रैक्टर से फसल काटने को लेकर विवाद हुआ जिसमें राजेश पुत्र रामकिशोर व सुनील पुत्र रामस्वरूप लोधी के मध्य मारपीट हो गई मारपीट में दोनों पक्षों को चोटे आई हैं तहरीर दोनों पक्षों से दी गई है । राजेश वा सुनील के खेत अगल-बगल स्थित है राजेश पहले से ही गेहूं की फसल की थेशरिंग कर रहा था इसी बीच सुनील भी अपना ट्रैक्टर लेकर अपनी फसल काटने लगा और भूसे का पनारा राजेश के ट्रैक्टर की ओर कर दिया जिससे दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और मारपीट हो गई घटना की तहरीर दोनों पक्षों द्वारा बिहार थाना पुलिस को तहरीर दी है प्रभारी निरीक्षक विकास पांडे ने बताया कि पूरा मामला सोशल मीडिया पर कमेंट से शुरू हुआ था। जिसमे दोनो पक्षो में मारपीट होने की बात सामने आई है, दोनो पक्षो से प्रार्थना पत्र लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। इस बारे में क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने बताया कि एक पक्ष ने 6लोंगो और एक पक्ष नें चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।जिसकी जांच में स्वयं कर रहा हूं जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स