डी आई जी  ने पूरा आश्वासन दिया बेगुनाह के साथ कोई करवाई नहीं की जाएगी

Listen to this article

डी आई जी  ने पूरा आश्वासन दिया बेगुनाह के साथ कोई करवाई नहीं की जाएगी

 

रिपोर्ट -रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

आज आई एम सी का एक प्रतिनिधिमंडल उपपुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज से आई एम सी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नफ़ीस खान के नेतृत्व में मिला जिसमें मोहम्मद नदीम खान इफ्तेखार कुरैशी अफ़ज़ाल बेग रिज़वान बरकाती प्रतिनिधि मंडल ने थाना फरीदपुर के अंतर्गत गौस गंज की मस्जिद के इमाम पर एक दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर जिसकी शिकायत आई एम सी द्वारा उपमहानिरीक्षक से की गयी थी जिसपर डी आई जी साहब द्वारा तुरंत करवाई करते हुए उस दरोगा द्वारा हटा दिया था उस पर प्रतिनिधिमंडल ने डी आई जी साहब को धन्यवाद कहा और साथ ही शहर की निम्नलिखित समस्सयाओ की ओर ध्यान अग्रसित कराया
1. करमपुर चौधरी के सम्बन्ध मे पहले ही दिन से हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान साहब की अधिकारिओ से वार्ता चल रही थी और आज हज़रत के निर्देश पर आई एम सी सी का प्रतिनिधिमंडल डी आई जी साहब से मिला जिसमे डी आई जी साहब ने पूरा आश्वासन दिया कि किसी भी बेगुनाह के साथ कोई करवाई नहीं की जाएगी और वो लोग स्वतंत्र रहें और वो लोग अपनी अपनी फसले काट सकते हैँ और अपने घरों मे आराम से रह सकते हैं
2. काज़ी टोले मे पुलिस द्वारा घर के दरवाज़े तोड़ने के संबंध मे वार्ता हुई
3. मुख्य रूप से कसाई टोला मे पशु कटान पर बेगुनाह आई एम सी के पूर्व सभासद अयूब कुरैशी के भतीजे के नाम आने पर डी आई जी महोदय के संज्ञान मे लाया गया और डी आई जी महोदय ने तुरंत एसपी सिटी को निष्पक्ष करवाई करने के आदेश दिए जाँच के आदेश दिए

विज्ञापन बॉक्स