गरीब मजदूरों का स्थलीय चिन्हांकन कराकर लाॅकडाउन के दौरान कराई जायेगी खाद्यान्न व्यवस्थ

उन्नाव।जिलाधिकारी ने राहत कार्य में सक्रीय योगदान करने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ भी बैठक की। बैठक में सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी संस्थायें निश्चित रूप से कोरोना वायरस से लड़ने का सामूहिक प्रयास से यह लड़ाई लड़ी जा सकती है। राहत कार्य में सक्रीय योगदान करने के लिये शहर एवं आस-पास की बस्तियों में खाद्यान्न,खाना वितरण किया जा रहा है लेकिन व्यवस्थित ढ़ंग से वितरण न होने के कारण किन्हीं महोल्लों में कई बार कहीं एक बार भी नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में सभी संस्थायें किस महोल्ले में कब-कब, किस संख्या में खाना एवं खाद्यान्न वितरण किया है, आगे भी उनको करना है। उसकी सम्पूर्ण सूची नगर मजिस्ट्रेट को आज ही उपलब्ध करा दें। विधायक सदर ने उपस्थित लोगों को बताया कि नगर के काशी राम कालोनी, उम्मीदों का शहर, लोधन हार, आवास विकास रेलवे पटरी, नार्मल स्कूल के सामने, कोतवाली के सामने, पी0डी0 नगर कालोनी के पास, फैन्टेसी के सामने, अहिरन खेड़ा, बुधवारी के पीछे आदि जैसे महोल्लों में खाद्यान्न का वितरण कराया गया है। जो शेष रह गये हैं उनकी सूची बनवा कर घर-घर राशन एवं खाना वितरण कराये जाने की कार्यवाही चल रही है। उन्होंने उपस्थित संस्थाओं के पदाधिकारियों का आह्वान किया कि इस आपदा की घड़ी में सभी का कर्तव्य बनता है पात्र व जरूरतमंदों का चिन्हांकन कर भर पेट भोजन लाॅकडाउन के दौरान अवश्य कराया जाये।