आज सभी बैंकों और ए0टी0एम0 को नियमित रूप से खुलवानें के आदेश देनें के साथ ही जनपद में भ्रमण कर आज से शुरू की गई राशन वितरण प्रक्रिया का स्थलीय अवलोकन किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Listen to this article

आज सभी बैंकों और ए0टी0एम0 को नियमित रूप से खुलवानें के आदेश देनें के साथ ही जनपद में भ्रमण कर आज से शुरू की गई राशन वितरण प्रक्रिया का स्थलीय अवलोकन किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत देश में किये गये लाॅकडाउन की अवधि में जनता की सुविधा हेतु समस्त बैंकों और ए0टी0एम0को नियमित रूप से खुलवाये जानें निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के लाॅकडाउन की अवधि में सामान्य जनता को किसी प्रकार की असुविधा को सामना न करना पडे। इसके लिए यह आवश्यक है कि समस्त बैंक अपनी शाखाओं सहित नियमित रूप से पूर्व की भाॅति पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक खुली रहेंगी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि बैंकों एवं उनकी शाखाओं में आने वाले व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग/सामाजिक दूरी रखते हुए लेन-देन की व्यवस्थित करने के साथ ही सेनिटाइजर/साबुन पानी आदि की व्यवस्था अवश्य हो। उन्होंने सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु समस्त बैंको में 01-01 आरक्षी/होमगार्ड लगाया जाना भी सुनिश्चित करने को कहा।
उधर जिलाधिकारी श्री कुमार ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ जनपद भ्रमण कर पहले कानपुर उन्नाव सीमा जाजमऊ गंगापुल पर पहुंचकर आने जानें वाले वाहनों को चेक किया ।इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कड़े शब्दों में कहा कि सीमा सील होने के दौरान दिए गए आदेशों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए फिर उन्होंने जनपद के अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर आज से शुरू किए गए की गई राशन वितरण प्रणाली के तहत गरीब, मजदूर मनरेगा, अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण की प्रक्रिया का कुछ दुकानों पर पहुंचकर धरातलीय आलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उन्होनें सिकंदरपुर कर्ण में स्थित राशन वितरण केन्द्र सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का किया निरीक्षण। और राशन लेने आये लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की। उन्होंने उन्नाव

मुख्यालय पर आवास विकास कॉलोनी पहुंचकर राशन वितरण कार्यवही का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और राशन लेने आने वालों में दूरी बनाए रखने के लिए आदेशित किया। इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय बीघापुर ने आकामपुर रायबरेली सीमा थाना बिहार का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विज्ञापन बॉक्स