आगरा एक्सप्रेसवे पर आईजी लखनऊ ने जो रोजी-रोटी कमाने के लिए बाहर गए थे उनको रोडवेज बसों द्वारा वापस कराया गया

बांगरमऊ उन्नाव
नगर के हरदोई मार्ग पर आगरा एक्सप्रेसवे पर आईजी लखनऊ ने जो रोजी-रोटी कमाने के लिए बाहर गए थे उनको रोडवेज बसों द्वारा वापस कराया गया और उस रूट की बसों पर बिठाया गया जिस रूट के वह लोग रहने वाले थे यह कैंप आगरा एक्सप्रेस वे पर बाँगरमऊ मुरादाबाद के बीच में चल रहा है जहां पर दूर-दराज से आने वाली सभी बसों को रोककर जो बाहर से आने वाले लोगों को उतारा गया जो जहां का है उसको वही बस पर बिठाकर उसके गांव की ओर वापस किया गया ।
आज आईजी लखनऊ ने हरदोई रोड आगरा एक्सप्रेस वे के उतार पर गाड़ियों को रुकवा कर बाहर से आने वाले लोगों को उतारा गया और वहीं पर पहले से लगी बसों पर बिठाया गया जो जहां जाने वाला था उसी रूट की बसों से भेजा गया यह कैंप आने वाले यात्रियों को रोककर खाना खिलाया गया और जो जहां जाने वाला था उस रूट की बसों पर बिठाया गया सरकार द्वारा दर्जनों बसें चलाई गई जो लोग जहां फंसे हुए थे वह उन बसों द्वारा अपने घर वापस आ सकें इसलिए सरकार द्वारा यह मुहिम चलाई गई ताकि मारामारी ना हो सके और सावधानीपूर्वक अपने अपने गांव पहुंच सके।