व्यापारियों ने मंडी सचिव के ऊपर अभद्रता व गाली-गलौज का लगाया आरोप

बांगरमऊ उन्नाव
नगर के कृषि उत्पादन मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने को लेकर सब्जी मंडी में कुछ व्यापारियों ने मंडी सचिव के ऊपर अभद्र व गाली-गलौज का आरोप लगाया और मंडी सचिव पर दबाव बनाने पर लगे ताकि उनका अतिक्रमण न हट सके जबकि गल्ला मंडी से लेकर सब्जी मंडी तक लगभग सारा अतिक्रमण हट चुका है दो तीन दुकानदारों ने अभी तक अवैध रूप से अतिक्रमण फैला रखा है।
मंडी परिसर यार्ड में सब्जी मंडी से लेकर गल्ला मंडी तक अतिक्रमण कुछ दिन पहले हटाया गया था जिससे सब्जी मंडी के दो तीन व्यापारियों ने अवैध रूप से अतिक्रमण फैला रखा है उच्चाधिकारियों के निर्देश के बावजूद अभी तक उन लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया और यह दोनों व्यापारी मंडी सचिव अधिकारियों पर दबाव बनाने को लेकर अभद्र व गाली-गलौज का आरोप लगाकर तहसील से लेकर थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र देते चले आए यह दोनों व्यापारी दबंगई से अधिकारियों पर दबाव बनाना चाहते हैं ताकि उनका फैलाया हुआ अतिक्रमण हटाया न जाए फैलाए हुए अतिक्रमण पर ऊपर से हाई स्टेशन तार भी निकले हैं वह कभी भी गर्मियों में टूट कर गिर सकते हैं जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जिससे अधिकारियों ने उस अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापारियों से कहा मगर उन्होंने गलत आरोप लगाकर अधिकारियों पर दबाव बनाकर अवैध रूप से फैला हुआ अतिक्रमण यथा स्थित बना रहे।