उत्तर प्रदेश सेतु निगम की मध्य रेलवे से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक।
रेल ,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल व उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को दिए व्यापक दिशा-निर्देश।

लखनऊः उत्तर प्रदेश
उद्योग भवन, नई दिल्ली में आज पीयुष गोयल, मा0 रेल मंत्री, भारत सरकार व केशव प्रसाद मौर्य, मा0 उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने सेतु निगम की मध्य रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की। रेल , वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री , भारत सरकार श्री पीयूष गोयल व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न प्रकरणों के सम्बन्ध में अधिकारियो को व्यापक दिशा निर्देश दिये।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में वर्तमान में 81 आर0ओ0बी0 का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसे माह मार्च 2021 तक पूर्ण किये जाने का आश्वासन माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया। प्रथम चरण में प्रदेश में पड़ने वाले 375 लेविल क्रासिंग मे से लगभग 100 आर0ओ0बी0 की महत्ता के दृष्टिगत चिन्हित करते हुये, स्पेशल परपज व्हीकल (एस0पी0वी0) के अन्तर्गत रेलवे द्वारा ऋण प्राप्त करते हुये प्रदेश सरकार को वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जाने पर सहमति बनी एवं इसके क्रियान्वयन हेतु श्री समीर वर्मा, सचिव, लोक निर्माण विभाग को कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
रेलवे विभाग को कतिपय प्रकरणों में प्रदेश सरकार से अनापत्ति प्रदान किये जाने, रेलवे भूमि में उपरिगामी सेतु के निर्माण हेतु पिलर हेतु कोई चार्ज न लगाये जाने व समस्त कार्यो को गुणवत्तापरक व नई तकनीक द्वारा न्यूनतम लागत में कराये जाने हेतु माननीय मंत्रीगण द्वारा रेलवे व उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री समीर वर्मा, सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे।