
रविवार,1 मार्च 2020 का पञ्चाङ्ग व राशिफल
इण्डिया के लिए फाल्गुन पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: षष्ठी – 11:15 तक सूर्योदय: 06:46 सूर्यास्त: 18:21
नक्षत्र: कृत्तिका – पूर्ण रात्रि तक योग: इन्द्र – 12:37 तक सूर्य राशि: कुम्भ चन्द्र राशि: मेष – 13:18 तक अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 16:46 – 17:31 वर्ज्य: 19:49 – 21:34 राहुकाल: 16:51 – 18:17 गुलिक काल: 15:25 – 16:51 यमगण्ड: 12:34 – 13:59 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: 12:11 – 12:56 अमृत काल: 30:18 – 32:03 चन्द्रोदय: 10:34 चन्द्रास्त: 24:12 सूर्य नक्षत्र: शतभिषा द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: वसन्त वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: शिशिर हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1941 विकारी चन्द्रमास: फाल्गुन – अमांत फाल्गुन – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2076 परिधावी गुजराती सम्वत: 2076 प्रथम करण: तैतिल – 11:15 तक द्वितीय करण: गर – 24:08 तक
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक
मेष – आज आपको परिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है । क्रोध पर नियंत्रण रखें सामंजस्य बनाए रखना लाभदायक साबित होगा । अधिक धन लगाकर कुछ खरीदना लाभदायक नहीं होगा।
वृष – आज प्रत्येक कार्य सोच समझकर करें। जल्दबाजी हानिकारक हो सकती ।धार्मिक कार्यों में धन खर्च हो सकता है। अपने निजी कार्यों में तत्परता दिखाए सफलता सुनिश्चित है।
मिथुन– आज का दिन आपके लिए विशेष महत्वपूर्ण है। काफी समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होते दिखेंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें लंबी यात्रा से परहेज करें।
कर्क – आज दुपहिया वाहन को सावधानी से प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम मात्रा में करें । हो सके तो बिल्कुल ही ना करें ।लंबी यात्रा के योग दिख रहे हैं।
सिंह – आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण कहा जा सकता है। सोचे हुए कार्यों में अधिक मात्रा में सफलता मिलेगी बिगड़े हुए कार्य बनते हुए नजर आएंगे । वाहन खरीदना हितकर नहीं होगा।
कन्या – आज का दिन आपके लिए संघर्षमयी कहा जा सकता है। प्रत्येक कार्य सोच समझ कर ही करें लापरवाही और असावधानी का प्रयोग विशेष हानिकारक साबित हो सकता है। शिवजी की पूजा आराधना आपके लिए हितकर होगी।
तुला- आज लंबी यात्रा पूर्ण सावधानी के साथ में करें । किसी के बहकावे में आकर कोई अनैतिक कार्य ना करें। जिससे आपको भविष्य में कोई बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़े। हनुमान जी की पूजा आराधना आपके लिए हितकर होगी।
वृश्चिक– आज धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी व धन खर्च होगा । लंबी यात्रा भी करनी पड़ सकती है। काफी समय से बिछड़े हुए खास लोगों से मुलाकात होने के योग दिख रहे हैं।
धनु – आज किसी के बहकावे में आकर कहीं ज्यादा धन ना लगाएं । कोई बड़ी धन की हानि हो सकती है । धार्मिक कार्यों में अपनी रुची बढ़ा दे ज्यादा अच्छा होगा। समय की स्थिति अनुकूल नहीं दिख रही है।
मकर – आज समय की स्थित बहुत अनुकूल नहीं दिख रही है । प्रत्येक कार्य पूर्व सावधानी और होशो हवास के साथ में करें । किसी राजनीतिक व्यक्ति का शिकार हो सकते हैं पूर्ण सतर्कता बरतें।
कुंभ– आज पूरा दिन विवाद से बचने की आवश्यकता है। कुछ अनैतिक लोग विवाद पैदा कर सकते हैं । सावधानी बनाए रखें । दोपहिया वाहन पूर्ण सावधानी से प्रयोग करें अच्छा होगा।
मीन– आज आपके घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं । दौड़ भाग अधिक मात्रा में होगी समय आपके हित में है । बिगड़े हुए कार्यों में सुधार शुरु हो सकता है। शिवजी की पूजा आराधना में रुची रखें।