दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज  सोमवार को सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली

Listen to this article

 

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज  सोमवार को सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली

नई दिल्ली    by एडमिन

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज यानी सोमवार को सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। आज सोना 620 रुपये चमककर 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में अरग लगी हुई है। पिछले 10 दिनों में सोने की कीमतों में करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल देखी जा चुकी है।
वायदा बाजार का हाल
वायदा बाजार में सोमवार को सोने के रेट में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। सोने के भाव में 401 रुपये के उछाल के बाद यह 43,067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। विदेशों से सकारात्मक रुझान को देखते हुए सटोरियों ने वायदा भाव बढ़ा दिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल के लिए सोने का वायदा भाव 401 रुपये चढ़ चुका है और 0.94 फीसद की बढ़त के साथ 43,067 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सोमवार को इसमें 2,117 लाट का कारोबार हुआ। वहीं जून डिलीवरी के लिए पीली धातु 406 रुपये या 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 125 लॉट के लिए कारोबार हुआ और यह 43,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है। वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.93 प्रतिशत बढ़कर 1,664.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
यह भी पढ़ें: क्या 45000 के पार पहुंच जाएगी 10 ग्राम सोने की कीमत?
चांदी का वायदा भाव 267 रुपये चढ़ा
चांदी का वायदा भाव सोमवार को 267 रुपये की बढ़त के साथ 48,571 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से चांदी के वायदा भाव में तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च अनुबंध 267 रुपये या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,571 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 3,142 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 258 रुपये या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,163 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 345 लॉट का कारोबार हुआ।
बुलियन मार्केट में 24 फरवरी को इस रेट पर बिक रहा सोना
वहीं अगर इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) की बात करें तो इसके मुताबिक बुलियन मार्केट में सोमवार को 10 ग्राम सोना 1293 रुपये की तेजी के साथ 43035 रुपये पर खुला। गुरुवार को यह 41742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।
धातु शुद्धता 20 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 41742 43035 1293
Gold 995 41575 42863 1288
Gold 916 38236 39420 1184
Gold 750 31307 32276 969
Gold 585 24419 25176 757
Silver 999 47605 रुपये/किलो 48585 रुपये/किलो 980 रुपये/किलो
क्या है बुलियन मार्केट
सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

विज्ञापन बॉक्स