मासिक बैठक सोना पैलेस उन्नाव में आहूत की गई जिसमें संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थित में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई•••

Listen to this article

मासिक बैठक सोना पैलेस उन्नाव में आहूत की गई जिसमें संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थित में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई•••

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उन्नाव  में

By एडमिन

मासिक बैठक सोना पैलेस उन्नाव में आहूत की गई जिसमें संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थित में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-
1. अधिकांश ब्लॉको के नवनियुक्त शिक्षकों के   एन.पी.एस खाते में अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक जो कटौती की गई है वो उनके खातो में अपलोड नहीं हुई है जिसे शीघ्र अतिशीघ्र अपलोड कराया  जाए।
2.  शिक्षकों के प्रतिकर अवकाश के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश शीघ्र जारी किए जाएं।
3.सेवा पुस्तिकाएँ पूर्ण करायी जाए।
4. बच्चों के कटे-फटेजूता व बैग शीघ्र बदलवाए जाए।
5. अवशेष बच्चों के साइज़ के अनुसार जूते शीघ्र उपलब्ध कराएं जाएं।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया, गजेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष लखनऊ, बृजेश वर्मा मंडल उपाध्यक्ष, अवनीश पाल,
हेमंत यादव  ,पवन,राजकुमार यादव,राजेश कुशवाहा, देवेंद्र यादव, दिलीप विमल जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे l

विज्ञापन बॉक्स