10 हजार के  इनामी युवक को पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर  भेजा जेल 

Listen to this article

 

10 हजार के  इनामी युवक को पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर  भेजा जेल 

 

 

         रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

बांगरमऊ उन्नाव

कोतवाली पुलिस ने वाहन व वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान कल्याणी नदी तिराहे के निकट शुक्रवार बीती रात को एक संदिग्ध युवक को खड़े देखा पुलिस द्वारा टोकने पर वह युवक भाग खड़ा हुआ। यह देख कोतवाली पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कमर में खुसा एक देशी तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ पकड़े गये युवक ने अपना नाम जय सिंह यादव पुत्र मोतीलाल यादव निवासी ग्राम ततारपुर थाना चौबेपुर जनपद कानपुर बताया है। पुलिस के अनुसार थाना माखी मे विभिन्न मुकदमों में वांछित जय सिंह 10 हजार का इनामी भी है पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया है।

विज्ञापन बॉक्स