गोपाला अमृतवाणी का विमोचन

Listen to this article

गोपाला अमृतवाणी का विमोचन

By: एडमिन

कोटद्वार । संदेश कला सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के द्वारा ‘गोपाला’ अमृतवाणी जागर का गुरुवार को पदमपुर स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में विमोचन कार्यक्रम किया गया है ।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सुमन कोटनाला पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं रंजना रावत कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पोस्टर का विमोचन भी किया गया ।संदेश कला सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष संजय रावत द्वारा बताया गया कि गढ़वाली भाषा में अमृतवाणी पहली बार गाया गया है जिसे कि ‘गोपाला’ नाम दिया गया है । बताया कि उत्तराखंड के इतिहास में एक तरफ फूहड गीतों व जागरों का स्थान है यह अमृत वाणी उन्हें गायिका शकुंतला बुडाकोटी के द्वारा प्राप्त हुई है जकि युवा पीढ़ी को बेहद ही पसंद आएगी ।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि सुमन कोटनाला ने गायक संजय सिंह रावत के द्वारा प्रस्तुत अमृतवाणी जागर को सराहनिय कार्य बताया ।उन्होंने कहा कि हकीकत में बिना कर्म किए कोई उपलब्धि हासिल नहीं होती है और उत्तराखंड में इस तरह की पहल काबिले तारीफ है ।वहीं विशिष्ट अतिथि रंजना रावत ने इस कार्य के लिए संजय रावत की प्रशंसा की एवं निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ने की भगवान से प्रार्थना की ।इस अवसर पर विजय नेगी,राम रतन काला, कृष्णा नेगी ,डॉक्टर अनिल, संदीप रोवत, भूपेंद्र, धीरु , दिनेश ,मुकुल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स