मेला आलम शाह में अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया

Listen to this article

 

मेला आलम शाह में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया

         रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

बांगरमऊ उन्नाव।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेला आलम शाह में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया। दुकानदार के पिता के जग जाने से चोर उल्टे पांव भाग खड़े हुए।
ग्राम मेला आलम शाह निवासी अनमोल पुत्र शिवकुमार तिवारी की घर के बाहर परचून की दुकान है । शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और दुकान के अंदर प्रवेश कर गए खटपट की आवाज सुनकर दुकान के पीछे सो रहे शिवकुमार की आंख खुल गयी। उन्होंने चोरों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया शोरगुल सुनकर चोर बिना चोरी किए बैरंग वापस लौट गए दुकानदार के पिता शिवकुमार ने कोतवाली में तहरीर देखकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स