क्षेत्र के संडीला मार्ग स्थित आर एस डिग्री कॉलेज में आज युवाओं को डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Listen to this article

बांगरमऊ उन्नाव।
            

https://rpssamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/Media_231202_101919.gif
आंखक्षेत्र के संडीला मार्ग स्थित आर एस डिग्री कॉलेज में आज युवाओं को डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद ने उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए। कार्यक्रम में प्रबंधक श्री अहमद ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बदलाव हो रहे हैं। आज के डिजिटल युग में बच्चों को डिजिटल माध्यम से आसानी से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है। सरकार का मुख्य उद्देश्य स्मार्टफोन के माध्यम से न

सिर्फ छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करें, बल्कि इसके माध्यम से वे प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि सरकार द्वारा प्राप्त स्मार्टफोन का उपयोग शिक्षा के लिये ही करें। जिससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। कार्यक्रम में प्राचार्य मदन मोहन सिंह , आमिर अहमद एवं नोडल अधिकारी मो उस्मान सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे l
रिपोर्ट जमीर खान

विज्ञापन बॉक्स