लखनऊ में कोरोना का एक और संदिग्ध
युवक खुद पहुंचा जांच करवाने
, वाराणसी
चीन से काशी लौटा एक युवक मंगलवार को खुद हीं अपनी जांच करवाने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा। सैंपल लेने के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया और रिपोर्ट आने तक घर में ही रहने को कहा है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि युवक में संक्रमण से लक्षण नहीं पर ऐहतियातन सैंपल लिया गया है। वहीं, बलरामपुर में भी एक संदिग्ध संक्रमित मिलने की खबर है।