ट्रक ने 10 वर्षीय बालक को रौंदा घटना-स्थल पर मौत।
● दमोह-छतरपुर नेशनल हाईवे की घटना।
बटियागढ़(दमोह)। बटियागढ़ थाने के चैनपुरा ग्राम अंतर्गत आज बुधवार को एक दुखद घटनाक्रम निकलकर सामने आया है जिस दौरान एक आयशर ट्रक ने सुबह एक 10 वर्षीय बालक को कुचल दिया है जिस कारण बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौका देख फरार हो गया तो वहीं बच्चे के परिजनों ने चक्का जाम लगा दिया, चक्का जाम के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला तो वही क्षेत्रीय विधायक रामबाई के द्वारा प्रतिनिधि के रूप में गोविंद सिंह परिहार को भेजा गया जिन्होंने दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और एफ आई आर दर्ज करवाने के पश्चात पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया।
जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा आगे की जांच शुरू कर दी है।