रिस्तेदारी से वापस घर लौट रहे युवक मार्ग दुर्घटना में हुये घायल

Listen to this article

 

रिस्तेदारी से वापस घर लौट रहे युवक मार्ग दुर्घटना में हुये घायल

बांगरमऊ उन्नाव
कोतवाली क्षेत्र के मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पुल के निकट रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।उसे गंभीर हालत में बांगरमऊ की सी एच सी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र विशंभर दयाल अपनी रिश्तेदारी बिल्हौर क्षेत्र गया हुआ था। जहां से लौटते समय क्षेत्र के मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पुल के निकट उसे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तथा सूचना पर पहुची एम्बुलेंस से उसे बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

उन्नाव ब्यूरो रिपोर्ट.. मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स