आज रविवार को धूम-धाम से मनाया गया राष्ट्रीय अखण्डता दिवस:

Listen to this article

आज रविवार को धूम-धाम से मनाया गया राष्ट्रीय अखण्डता दिवस:

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के अग्रदूत लौह पुरूष के चित्र पर माल्यापर्ण कर दी गयी श्रद्धांजलि:

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने दिलायी शपथ:

उन्नाव।
लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के द्वारा विकास भवन सभागार में एवं स्थानीय पन्नालाल हाॅल में जिलाधिकारी ने उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुश्री विजेता एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता से सम्बन्धित शपथ दिलायी गयी तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के अग्रदूत लौह पुरूष के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुये श्रद्धांजलि दी गयी।
जिलाधिकारी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पटेल जी ने समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। भारत की आजादी से लेकर समाज के अन्तिम व्यक्ति तक उनके अधिकारों के प्रति सजग रहे। गरीब, असहाय एवं महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सदैव कार्य किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पटेल जी के जन्म दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य जनपद में राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा एवं जनता में जागरूकता लाना है। इस अवसर पर निराला पार्क के सामने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सरदार पटेल मार्ग का उट्टघाटन जिलाधिकारी रवींद्र कुमार नें किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल,और सदर विधायक पंकज गुप्ता मौजूद रहे।लौह पुरूष की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गई।जयंती के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार ने जिला चिकित्सालय में भर्ती सभी रोगियों को फल वितरण किये।
जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी,दोनो वार्डो एवं पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती सभी मरीजों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार ने कोविड -19 का पालन करते हुए फल वितरित किया ।इस अवसर पर चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ डॉ धीर सिंह एनस्थेटिस्ट, डॉ मनोज कुमार ऑर्थो सर्जन, ड्रा फैजल जुबेर नेत्र सर्जन, जिला स्वास्थ शिक्षा एवं सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव, इलेक्ट्रिशियन रमेश चंद्र त्रिवेदी एवं स्टाफ नर्स मंजू कुरील,स्वेता, प्रवीना,हिमांशी, शालिनी,अर्चना व राजेश गौतम,मनीष मिश्रा ने भी रोगियों को फल वितरित किया।फल वितरण के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार ने रोगियों से उनके उपचार सेवाओं की जानकारी की तथा शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना किया।इसके अलावा लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में जनपद के विभिन्न सरकारी विभागों विद्यालयों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भी मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से परिषदीय/माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। खेल विभाग स्टेडियम में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। सूचना विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषयक एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया तथा ओम अवस्थी आल्हा दल के माध्यम से राजकीय विद्यालय, श्रम विभाग एवं जन शिक्षण संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा फल वितरण एवं वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोेजन वितरण का कार्यक्रम किया गया। जनपद के शिक्षण संस्थाओं में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया।

विज्ञापन बॉक्स