जनपद में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवसजिलाधिकारी ने वृद्ध जनों को किया सम्मानित:

Listen to this article

जनपद में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवसजिलाधिकारी ने वृद्ध जनों को किया सम्मानित:

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में जन जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। समस्त सम्मानित अधिकारीगण एवं विधायक गणों द्वारा उपस्थित वृद्ध जनों को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गयाजिलाधिकारी ने कहा वृद्ध हमारे आदर्श होते हैं इनकी देखभाल करना हम सबका दायित्व है बड़ों का दिया हुआ आशीर्वाद अमूल्य होता है। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती नीलम सिंह को निर्देश दिए कि सभी वृद्धजनों के पेंशन हेतु फॉर्म आज ही भर जाने चाहिए और सभी वृद्धजनों को पेंशन से लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर विधायक सदर, पंकज गुप्ता, विधायक मोहान, बृजेश कुमार रावत, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उपजिलाधिकारी सदर जनपद में संचालित वृद्ध आश्रम के प्रबंधक व निवासरत वासी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स