दबंगो के परिवार वालों ने गरीब परिवार पर किया कातिलाना हमला,कई घायल

Listen to this article

­

दबंगो के परिवार वालों ने गरीब परिवार पर किया कातिलाना हमला,कई घायल

 

       रिपोर्ट -ललित कुमार

 उन्नाव 

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में कुछ दबंगों ने गरीब परिवार के घर में घुसकर जमकर तांडव किया आपको बता दें कि ग्रामसभा साईपुर सगौड़ा मजरा हसनपुर सगौड़ा थाना व तहसील बांगरमऊ उन्नाव में पीड़ित बालक राम उम्र 70 पुत्र मोहनलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने बताया कि कल दिनांक 23 मई 2021 को रात 8:00 बजे शराब पीकर गाली गलौज की थी जिसके चलते पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी थी तथा मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर सख्त हिदायत देकर वापस चली गई थी उसके अगले दिन दिनांक 24 मई 2021 को सुबह 7:30 बजे घर पर चढ़ाई कर दी वहीं पीड़ित ने बताया कि हम सभी लोग आंगन में बैठे थे सुबह ही नातिन की चौथी आई थी उसी बात को लेकर सभी लोग आंगन में बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी अचानक दबंग गोवर्धन रामपाल ,महावीर, बहादुर, पुत्रगण कैदार हाथ में लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया जब तक खड़े हो पाते तब तक लाठियों से वार कर घायल कर दिया और मारपीट कर दबंग लोग मौके से फरार हो गए पीड़ित को जान जाने का खतरा है इसलिए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

विज्ञापन बॉक्स