महामारी के दौर में ईद का त्यौहार बेहद सादगी और कोविड प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर ही मनाए,सैय्यद ज़ियाउल आरफ़ीन

Listen to this article

महामारी के दौर में ईद का त्यौहार बेहद सादगी और कोविड प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर ही मनाए,सैय्यद ज़ियाउल आरफ़ीन

     

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव
ईदुल फित्र के मौके पर क़ाज़ी शहर व इमाम ईदगाह सैय्यद ज़ियाउल आरफ़ीन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना महामारी के दौर में ईद का त्यौहार बेहद सादगी और कोविड प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर ही मनाए ।
क़ाज़ी शहर ने कहा है कि पिछले साल की तरह इस बार भी इन्तिहाई नासाज़गार हालात में ईद हो रही है। कोविड-19 की यह दूसरी लहर पहले के बनिस्बत काफी खतरनाक साबित हो रही है। इस दानव रूपी महामारी ने हमारे लाखों अहले वतन को हमसे जुदा कर दिया है । हज़ारों परिवारों में अब भी मातम छाया है । उन्होंने कहा कि हमारे आप के लिए फ़र्ज़ है कि हम सभी अहले वतन के सुख दुख में बराबर के हिस्सेदार बने ।क़ाज़ी शहर ने दर्दमन्दाना गुज़ारिश करते हुए कहा है कि बेहद सादगी और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही ईद का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि ईदगाह या मस्जिदों में न जाकर घर पर ही इबादत करें। आपस में एक दूसरे से हाथ या गले न मिलकर सिर्फ सलाम-दुआ तक सीमित रखें। बिना खास ज़रूरत के घर से बाहर क़तई न निकलें । यदि ज़रूरत पर बाहर निकले तो चेहरे पर मास्क ज़रूर लगाएं और आपसी दूरी बनाये रखें । शहर क़ाज़ी ने कहा कि ईद के मौक़े पर ग़रीब, कमज़ोर, नादार, यतीम, मिस्कीन लोगों का खास ख्याल रखें। और इनकी हर तरह से मदद करें।

विज्ञापन बॉक्स