जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में गिरने से करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई

Listen to this article

जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में गिरने से करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई

 

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव
बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत ग्राम तमोरिया बुजुर्ग में जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया ।जिससे 2 किसानों की करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। जिससे आसपास खड़ी सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल बच गई । ग्राम तमोरिया बुजुर्ग निवासी मुन्नीलाल बाजपेई तथा कमलेश द्विवेदी आदि सहित कई किसानों के सैकड़ों बीघा खेत के ऊपर से जर्जर विद्युत लाइन निकली है । बीते सोमवार को तेज स्पार्किंग के बाद जर्जर विद्युत लाइन टूट कर खेत में गिर गई । जिससे मुन्नीलाल तथा कमलेश के खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । धुआं और तेज लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझ बुझ जाने से आसपास की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलने से बच गई । इस अग्निकांड में करीब एक लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी समय से फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची।

 

विज्ञापन बॉक्स