सिपाही की मौत की खबर से थाने में शोक की लहर
बांगरमऊ उन्नाव
बेहटा मुजावर थाने से सम्बद्ध पीआरवी में तैनात सिपाही की डेंगू बुखार से मौत हो गई । सिपाही की मौत की खबर से थाने में शोक की लहर दौड़ गई। बेहटा मुजावर थाने से संबंध पीआरवी 2948 पर तैनात आरक्षी शैलेश सरोज उम्र 26 वर्ष को बीते 3 नवंबर को तेज बुखार आया था । शैलेश ने साधारण बुखार समझकर मामूली दवाएं ली । लेकिन उसे कोई फायदा नही हुआ । 5 नवंबर को शैलेश छुट्टी लेकर इलाज के लिए लखनऊ चला गया । लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसकी जाँच हुई जहाँ उसे डेंगू निकला । 20 नवंबर को उसकी वापसी होनी थाने पर होनी थी । लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण वह ड्यूटी पर नहीं आ सका । आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मौत की सूचना से थाने में शोक की लहर दौड़ गई।