खाद्य/पेय पदार्थों व अन्य फलहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु दिनांक 15 अक्टूबर से जनपद चलाया जा रहा अभियान

Listen to this article

खाद्य/पेय पदार्थों व अन्य फलहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु दिनांक 15 अक्टूबर से जनपद चलाया जा रहा अभियान

 

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,अभिहित अधिकारी मंजूषा सिंह नें बताया कि आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,लखनऊ के आदेश तथा जिलाधिकारी महोदय,उन्नाव रवीन्द्र कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आगामी नवरात्र और दशहरा पर्व के दृष्टिगत खाद्य/पेय पदार्थों व अन्य फलहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु दिनांक 15 अक्टूबर से जनपद मे चल रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 19 अक्टूबर को 9 नमुने -4 सीन्घाडा आटा,1साबूदाना,1 पनीर,1सरसों तेल,1 चीनी 1 मखाना का नमूना नियमानुसार टीम द्वारा संग्रहीत किये गए।
विशेष अभियान के अन्तर्गत टीम द्वारा 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक जनपद में विभिन्न स्थानों से कुल 17 नमुने नियमानुसार लिये गए है।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

विज्ञापन बॉक्स