उन्नाव- कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी ने काढ़ा सेंटर का किया उद्धघाटन, इस मौके एसपी उन्नाव, एडीएम उन्नाव सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद

Listen to this article

उन्नाव- कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी ने काढ़ा सेंटर का किया उद्धघाटन, इस मौके एसपी उन्नाव, एडीएम उन्नाव सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद….

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय के नेतृत्व में आज सोमवार को काढा का वितरण कराया गया।इसी के साथ आम जन मानस को संदेश दिया गया कि कोरोना से बचाव के लिए घरेलू चिकित्सा पद्धति सबसे कारगर है जिसके तहत चाय की जगह काढ़ा का प्रयोग किया जाए तो संक्रमण उस व्यक्ति के प्रभावी नहीं हो पाते हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपील की कि आप सभी लोग काढ़ा का ही प्रयोग करें इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट व ए डी यम सहित कई जनपद के अधिकारी मौजूद रहे। उधर शहर में,आयुष मंत्रालय की गाईड लाइंस पर एक अनोखी पहल पर राज मार्ग हाइबे पर मां अन्नपूर्णा मंदिर के बगल में उन्नाव का काढ़ा का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट चंदन लाल पटेल ने फीता काट कर शुभारंभ किया। “”उन्नाव का काढा”” नाम से काढ़ा सेंटर की शुरुआत इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लिये की गई है।सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मे कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र व दही चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण ने की ।खोले गए इस काढ़ा सेंटर से अब उन्नाव में चाय की तरह ही काढ़ा मिलेगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आम जनमानस से अपील की थी कि चाय कॉफी कोल्ड ड्रिंक की जगह पर काढा की मांग कर पीने में प्रयोग करें ताकि कोरोना वायरस का बढते खतरे को कम किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद के जनता से कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी पीने की जगह काढ़ा पीने पर जोर दिया था और दुकानदारों से भी आवाहन किया था कि अच्छी गुणवत्ता युक्त अदरक, तुलसी, कालीमिर्च, गुड आदि डालकर काढे़ को बनाकर लोगों को पीने हेतु जागरूक करे। उसी अपील लो मद्देनजर रखते हुए आज स्वयं जिलाधिकारी ने पहल करते हुए कलेक्ट्रेट में लोगों में काढ़े का वितरण करवाया और सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर में “उन्नाव का काढ़ा” नाम से काढ़ा सेंटर की शुरुआत की।

विज्ञापन बॉक्स