पार्टी के लिए प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण है इसलिए क्षेत्र में जागरूक रहना आवश्यक है और उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए अभी से पूरी तैयारी के साथ रहना है।

Listen to this article

पार्टी के लिए प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण है इसलिए क्षेत्र में जागरूक रहना आवश्यक है और उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए अभी से पूरी तैयारी के साथ रहना है।

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता
आर पी एस समाचार

उन्नाव

भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने आज शनिवार को बांगरमऊ विधानसभा सम्मेलन में बूथ, सेक्टर,जिला,क्षेत्र के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से डिजिटल प्लेटफार्म पर संवाद करते हुए उपचुनाव में विजय संकल्प के साथ जुटने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि हम जिस विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन में उपस्थित है वहां पर उपचुनाव भी जल्द ही होने हैं। इसके लिए हमकों अपने क्षेत्र में जागरूक रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण है।इसलिए उपचुनाव भी पूरी तैयारी के साथ आप सभी को लड़ना है।सुनील बंसल ने सभी कार्यकत्र्ताओं, जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश के सभी बूथों का सत्यापन भी अगले सप्ताह से आरंभ होने वाला है जिसमें सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी है।बूथ समितियों के भौतिक सत्यापन के दौरान सतत् सम्पर्क और संवाद भी बूथ पर सुनिश्चित करते हुए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आमजन के बीच लेकर जाना है।अगर हमने ठीक से सत्यापन का कार्य कर लिया तो हमकों चुनाव में कोई समस्या नहीं होगी।इसके साथ ही हमें विधानसभा के सभी 395 बूथों पर आईं टी के कार्यकर्ताओं की एक टीम भी तैयार करनी है क्योंकि जहां अन्य राजनीतिक दल इस महामारी के दौरान केवल अखबारों में बयानों तक ही सीमित रहे वहीं भाजपा अपने आईं टी विभाग के माध्यम से लगातार अपने कार्यकर्ताओं के संपर्क में रही।
बंसल ने कहा कि आपदा को भी अवसर के रूप में बदलने की क्षमता रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन संकट की इस घड़ी में हम सबको प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री ने हम सबका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें इस आपदा को एक चुनौती के रूप में लेना है और संकट की इस घड़ी में पार्टी के लिए एक ही मूल मंत्र है और वह है सेवा के लिए ही संगठन है।जिसके बाद पूरी पार्टी जन-सेवा के लिए तैयार होकर उतरी ताकि गरीबों को कोई तकलीफ न होने पाए।प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा न रहे और जरूरत का सभी सामान उनके पास उपलब्ध हो।
सुनील बंसल ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष में सरकार की उपलब्धियों को महत्वपूर्ण बताया और कहा की इसी एक वर्ष में सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35Aहटाकर उसका भारत में संपूर्ण विलय कराया।राम मंदिर निर्माण का सुनिश्चित किया गया। अन्य देशों से आने वाले हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। सैकड़ों वर्षों से ट्रिपल तलाक का दंश झेल रही हमारी मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक अधिनियम बनाकर उन्हें न्याय दिया गया।
इसके साथ ही कोरोना महामारी के बीच देश में लॉकडाउन लाकर महामारी से बचाव का निरंतर प्रयास किया गया।साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को सकुशल घर वापस भेजने की जिम्मेदारी को सरकार ने निभाया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी आहार के माध्यम से सेवा जारी रखी। केंद्र और प्रदेश सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि लौट रहे प्रवासी मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिले।
सांसद डॉ स्वामी साक्षीजी महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मेरी लोकसभा के कार्यकर्ता तन मन धन से आम जनमानस की सेवा में लगे रहे मै उन सभी का सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आज की इस वर्चुअल रैली की अध्यक्षता जिलाद्यक्ष राजकिशोर रावत एवं संचालन जिला महामंत्री अवधेश कटियार ने किया।रैली में क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्दुमन जी,राज्य सरकार मंत्री मोहसिन रजा,जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर,अवध क्षेत्र महामंत्री नीरज सिंह,श्रीकांत कटियार,शिव प्रकाश शर्मा,पुरुषोत्तम बाजपेई,मीडिया प्रभारी बिजय द्विवेदी,जिला पदाधिकारी,मोर्चे के पदाधिकारीगण सहित सभी मंडल अध्यक्षगण,मंडल प्रभारी, मंडल के पदाधिकारीगण,सेक्टर प्रभारी,सेक्टर संयोजक,बूथ प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।यहाँ यह उल्लेखनीय है कि
प्रदेश में बीजेपी के कर्णधार संगठन के शिल्पी अति विद्वान सुनील बंसल के सम्बोधन से संगठन के कार्यकर्ताओं को जबरदस्त ऊर्जा मिली।उनके सम्बोधन से साफ तौर पर यह भी स्पस्ट था कि प्रत्याशी किस तरह का होगा,,,साथ ही सांसद हरिशाक्षी महराज ने भी अति सार्थक कथन चलते चलते व्यक्त किया,, लेकिन जिलाध्यक्ष जी को भी शुक्लागंज के बजाय सम्पूर्ण जिले के साधारण कार्यकर्ताओ के सम्बंध में जागरूकता लानी होगी।।सुयोग्य व समर्पित है संगठन के प्रति लेकिन संगठन के अलावा भी लोग बीजेपी के समर्पित होते है यह अहसास करना पड़ेगा।।यही लोग 23 से 325 सीट पहुचाये है यूपी में वरना संगठन के पदाधिकारियों से तो कितने सीटे मिलेंगी यह सबको पता है,,फिर भी योग्य है सक्षम है सभी उनका आदर करते है,,बंसल जी नें स्पस्ट कहा है कि सामाजिक लोगो को भी जोड़ा जाए अपने साथ,,अति सारगर्भित व दिव्य अत्यंत महत्वपूर्ण उद्बोधन रहा उनका।

विज्ञापन बॉक्स