जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ 11 समितियों की बैठक का आयोजनः

Listen to this article

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ 11 समितियों की बैठक का आयोजनः

कोविड अस्पतालों में सुनिश्चित की जाये प्रत्येक उपलब्धता:

प्रतिदिन कार्यरत रहे सर्विलांस टीम:

प्रत्येक हाॅटस्पाॅट पर तैनात रहें पुलिस कर्मी:

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर की जाये कड़ी से कड़ी कार्यवाहीः

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) नामक वैश्विक महामारी के चलते इससे निजात पाने के उद्देश्य से बनायी गई विभिन्न 11 समितियों की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में किया गया।
बैठक में कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था, चिकित्सकों की उपलब्धता, स्वच्छता एवं भोजन की व्यवस्था, कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रू-नेट मशीन एन्टीजेन किट की उपलब्धता तथा कराए गए टेस्ट एवं उनके परिणाम की स्थिति, जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर टू डोर सर्विलांस टीम की उपलब्धता एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा पर चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार को कडे निर्देश देते हुये कहा कि जनपद में जरूरत के अनुसार कोविड चिकित्सालयों, चिकित्सकों, मरीजों के लिये पर्याप्त भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर टू डोर सर्विलांस टीम द्वारा कार्य प्रति दिन होने चाहियें। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक स्टाॅफ में जो भी व्यक्ति शासन के अनुकूल कार्य न कर रहा हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह व नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, छिडकाव एवं फागिंग आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश यह की जाये कि विशेष रूप से अभियान चलाकर दो दिन में ही पूरा नगरीय क्षेत्र कवर हो जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं सर्विलांस का विशेष अभियान चलाया जाये। तथा कोविड-19 से संबंधित कंटेनमेंट जोन, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जाये।
कोविड-19 संक्रमण के संबंध में शासन के निर्देशों, एपीडेमिक ऐक्ट के प्राविधानों के अंतर्गत परिवर्तन की स्थिति, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, ग्रामीण हाट सब्जी बाजारों को व्यवस्थित करने के संबंध में कार्यवाही ई-रिक्शा, टेम्पो, बस के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के संबंध में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक हाॅटस्पाॅट एरिया पर पुलिस कर्मी अवश्य मौजूद रहें तथा जो भी व्यक्ति लाॅकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाये उस पर कड़ाई से जुर्माना लगाया जाये। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा, टेम्पो, बस आदि में अगर सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य होना चाहिये।जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये समस्त ग्राम पंचायतों में चल रही कार्यो की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों कोे रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यों को जल्द से जल्द पूरा काराया जाये।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राकेश गुप्ता को कन्ट्रोल रूम का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होेंने कहा कि कंट्रोल रूम में आई शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जायें।

विज्ञापन बॉक्स