17जुलाई 2020 की खबरें, आर पी एस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी की

Listen to this article

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया ट्वीट

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

लखनऊ
के जी एम यू के पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. वेद प्रकाश ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि वर्तमान में बारिश की वजह से वायु में नमी आने से संक्रमण बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करना आवश्यक है। सार्वजनिक स्थलों पर प्राॅपर वेण्टीलेशन आवश्यक है।उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 80 प्रतिशत मरीज एसिम्पटोमैटिक या माइल्ड हैं, जबकि 15 प्रतिशत मरीज माॅडरेट हैं। इसके अलावा, 05 प्रतिशत मरीज ही सीवियर/क्रिटिकल हैं। इससे बचने के लिए एसिम्पटोमैटिक या माइल्ड मरीजों का होम आइसोलेशन किया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से निपटने के लिए आवश्यक कदमों, जैसे सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन, स्वच्छता का ध्यान रखना इत्यादि के विषय में निरन्तर जागरूक किया जाए।सर्विलांसिंग के लिए प्रदेश में 1 लाख टीम गठित करने के निर्देश दिए।प्रत्येक जनपद की टीम की माॅनिटरिंग जिलाधिकारी के नेतृत्व में की जाए।

 

 

सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कानपुर कांड का दाखिल किया हलफनामा दिया जवाब

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में अपराधी-पुलिस-राजनेता संबंध के अलावा बिकरू गाँव में हुई मुठभेड़ और उसके बाद विकास दुबे और उनके कई साथियों की एनकाउंटर में मौत को लेकर कई याचिकाएँ दायर की गई हैं।इसी के जवाब में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दाखिल किया है।
माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट 20 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई कर सकता है।कोर्ट ने पहले ही ये संकेत दिया है कि हैदराबाद एनकाउंटर की जाँच की तर्ज पर वो इस मामले में भी एक कमेटी का गठन कर सकता है। हालांकि यूपी सरकार का कहना है कि ये मामला हैदराबाद एनकाउंटर से बिल्कुल अलग है।
हैदराबाद में एक डॉक्टर के गैंगरेप और हत्या के मामले में चारों अभियुक्तों को एक कथित एनकाउंटर में पुलिस ने मार दिया था।

 

कानपुर के विकास दुबे मामले में जांच कर रही एसआईटी ने 9 बिंदुओं पर जांच शुरू की

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

कानपुर
जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी ने विकास दुबे प्रकरण पर नौ बिंदु निर्धारित किये हैं जिनके आधार पर जांच की जाएगी। इनमें सबसे पहले विकास दुबे पर दर्ज मामलों में अबतक क्या कार्रवाई हुई और क्या जितनी कार्रवाई हुई है क्या वो प्रभावी है?
दूसरा विकास दुबे के ख़िलाफ़ आम जनता ने जितनी भी शिकायत की थी, उसपर चौबेपुर थाने की पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की या नहीं? तीसरा विकास दुबे और उसके सहयोगियों के ख़िलाफ़ दायर एनएसए, गुंडा ऐक्ट और गैंगस्टर पर क्या कार्रवाई हुई और अगर कार्रवाई में लापरवाही हुई तो किस तरह की लापरवाही हुई है।
चौथा विकास दुबे और उसके साथियों का एक साल का सीडीआर निकालकर ये जांच करना कि किन किन पुलिसकर्मियों ने उससे सम्पर्क किया। ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई।
पाँचवाँ बिन्दु घटना के दिन जिन हथियारों का प्रयोग हुआ, उनकी क्षमता की जानकारी संबंधित थाने को थी या नहीं। इसकी जांच कर लापरवाही पर कार्रवाई करना। छठा इतने सारे मामले दर्ज होने के बाद भी विकास दुबे और उसके साथियों के पास लाइसेंस वाले हथियार कैसे रहे। कैसे उसे हथियार मिले, इसकी जांच करना।सातवाँ विकास दुबे और उसके साथियों की संपत्तियों और आर्थिक गतिविधियों का पता लगाकर पुलिसकर्मियों की संलिप्तता का पता लगाना।
आठ विकास दुबे और उसके साथियों ने क्या सरकारी और ग़ैर सरकारी ज़मीनों पर कब्ज़ा कर रखा था। अगर हां, तो इसमें कौन कौन से अधिकारी शामिल थे और उनकी क्या भूमिका है।
नवाँ और अंतिम बिन्दु में कानपुर मामले के अभियुक्त, पुकिसकर्मी और उनके फाइनेंसर्स का पता लगाकर उनकी संपत्तियों की जांच और आय के स्रोत का पता लगाना तय किया गया है।

 

जनपद के कई ग्रामों में महिलाओं एवं बालिकाओं की निजी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता राज्य बालआयोग की सदस्य डॉ प्रीति वर्मा ने की

     

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव ने बताया उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की माननीय सदस्या डॉ प्रीति वर्मा ने ग्राम पंचायत मेला राम कुंवर मयिले गोला पोस्ट, बांगरमऊ, ग्राम पंचायत चहलह, पोस्ट मढ़पुर, ग्राम पंचायत रायपुर द्वितीय, पोस्ट माफ़रपुर, सफीपुर उन्नाव तथा ग्राम पंचायत मिर्जापुर पोस्ट सोहरामऊ ब्लॉक नवाबगंज उन्नाव में महिलाओं एवं बालिकाओं को निजी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने एवं समूह के माध्यम से फिनायल एवं सैनिटाइजर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। जनपद के अभिभावकों द्वारा माननीय सदस्य को एक ज्ञापन दिया गया कि जनपद के स्कूलों द्वारा लॉकडाउन की अवधि की फीस की मांग की जा रही है इस संबंध में माननीय सदस्य ने कहा कि किसी भी बच्चे की स्कूल में फीस न जमा होने के कारण स्कूल से नाम न काटा जाए न ही लॉक डाउन की अवधि की फीस ली जाए यदि बच्चे का नाम काटा जाता है तो जनमानस इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को कर सकते हैं । स्कूलों में समस्त बालक बालिकाओं को शिक्षा मिलनी चाहिए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे महिलाओं व बच्चों के अधिकारों के विषय में जागरूक किया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखनऊ में प्रशिक्षण देने की भी बात कही
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव,श्रम विभाग, पुलिस विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी,बाल संरक्षण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिलायंस जियो 5जी का ऐलान, मुकेश अंबानी बोले, यह तकनीक आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्पित

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

नई दिल्ली 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 5जी तकनीक का ऐलान किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं आमसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इस तकनीक को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है।ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि यह तकनीक पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्पित है।

50 करोड़ उपभोक्ताओं तक बनाई अपनी पहुंच :
इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने सर्च इंजन गूगल की ओर से रिलायंस जियो की पैरेंट कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपए के निवेश की भी घोषणा की।उन्होंने कहा कि गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले यह निवेश किया है।रिलायंस जियो ने 50 करोड़ उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बनाई है।
*जियो ग्लास भी हुआ लॉन्च :* इसके अलावा 5 करोड़ दफ्तरों तक भी रिलायंस पहुंचा है. इसके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने रिलायंस के रिटेल प्लेटफॉर्म जियो मार्ट के फ्यूचर प्लान के बारे में जानकारी दी। यही नहीं ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने जियो ग्लास भी लॉन्च किया।यह एक प्रकार का चश्मा है, जिसे पहनकर आप किसी भी मीटिंग में थ्रीडी व्यूजुअल के साथ जुड़ सकते हैं।

 

 

नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार”

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर से पुलिस मीडिया सेल नें अवगत कराया है कि जनपद के थाना नई मण्डी, पर पंजीकृत चोरी के अभियोग (CN-350/20 US-328,379 IPC) का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 17.जुलाई को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में लायक अली उर्फ नोनू पुत्र इबने हसन निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, इरशाद उर्फ ततैया पुत्र मौ0 युसूफ निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर सुक्का उर्फ वसीम पुत्र गुलशेर निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर से 01 ई-रिक्शा( चालू हालत में) ई-रिक्शा के कटे हुए पार्टस बरामद किया गया है।घटना क्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण ई-रिक्शा को पूरे दिन के लिए किराये पर फेरी करने के बहाने लेते थे तथा ई-रिक्शा मालिक को विश्वास में लेकर उसे नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में किसी सुनसान जगह फैंक कर उनकी ई-रिक्शा ले जाते थे तथा चोरी की गयी ई-रिक्शा को बेच देते थे।

 

 

जनपद में सत्रह जुलाई को 15 मरीज पॉजिटिव ठीक हुए जिन्हें सकुशल घर भेजा गया

     

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैप्टन आशुतोष कुमार नें सत्रह जुलाई तक की कोरोना स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जनपद से अब तक 13458 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये। जांच रिपोर्ट के अनुसार 11103 निगेटिव पाए गए। आज पोजिटिव केस 13 पाए गए,जिसमें सदर उन्नाव से -7,ब्लॉक सफीपुर से- 3,सुमेरपुर से 2,शुक्लागंज से 1 केस पॉजिटिव पाया गया ,जिन्हें कोबिड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।अब तक कुल 415(क्रमिक) पाॅजिटिव केस पाये गये।
कोविद हॉस्पिटल औरास से 8,बिछिया से 7,कुल 15 पाॅजिटिव केस के स्वास्थ्य में सुधार एवं निगेटिव होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 240 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए हैं। कुल एक्टिव केस 168 का उपचार चल रहा है।
कुल मृत्यु-07 हुई है।
आज दिनांक 17जुलाई को 305 सैम्पल जांच हेतु एस .जी .पी .जी .आई लखनऊ भेजा गया। कुल 1835 सैंपल की जांच प्रतीक्षा में है।

 

आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

अभ्यर्थियों का दूरभाष/बीडियो काल के माध्यम से साक्षात्कार होगा:

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जिला सेवायोजन अधिकारी उन्नाव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय में 21 जुलाई 2020 को आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में दस कंम्पनियों द्वारा कुल 1391 पदो हेतु अभ्यर्थियों का दूरभाष/बीडियो काल के माध्यम से साक्षात्कार कर रोजगार दिया जायेगा। 18 से 32 साल के हाईस्कूल व स्नातक पास युवाओं और प्रवासियों के लिए रोजगार के अवसर है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि चयनित युवाओें को 8500 से 12 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जाएगें। इस मेले में अभी तक कल्याण सोलर पावर, शिवशक्ती बायोटेक्नालाजी प्रा0लि0, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0, आरकटिक इन्स्टीट्यूट, एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0लि0, एल0आई0सी0 रतन लाल नगर, न्यू यूनीकेयर शल्यूसन, मगध एग्रोटेक, स्क्रापिक्स इंडिया, एक्यूपल्स हेल्थ केयर सर्विस आदि कम्पनियां शामिल हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण करा कर 20 जुलाई 2020 तक आनलाइन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

 

उन्नाव में चाय के स्थान पर मिलेंगे पीने के लिए काढ़ा

जनपद में चाय/कॉफी/ढाबों व दुकानों में काढा पिलाये:

     

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने आम जनमानस से अपील की है कि चाय कॉफी कोल्ड ड्रिंक की जगह पर काढा की मांग कर पीने में प्रयोग करें ताकि कोरोना वायरस का बढते खतरे को कम किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद के जनता से कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी पीने की जगह काढ़ा पीने पर जोर दिया और दुकानदारों से भी आवाहन किया है कि अच्छी गुणवत्ता युक्त अदरक, तुलसी, कालीमिर्च, गुड आदि डालकर काढे़ को बनाकर लोगों को पीने हेतु जागरूक करे।

 

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर अयोध्या धाम के विकास के लिए कराए जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया।

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए कि यहां आने वालों को कोई दिक्कत न हो। यातायात की व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न दिशाओं से अयोध्या पहुंचने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए चरणबद्ध तरीके से सड़कों का प्रभावी और निर्बाध नेटवर्क तैयार किया जाए।उन्होंने कहा कि सड़कों के दोनों ओर सभी जनसुविधाओं, जैसे – पेयजल, शौचालय इत्यादि की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वाहनों से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मल्टी लेवेल पार्किंग का निर्माण किया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में अण्डरग्राउण्ड केबलिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि इधर-उधर तार न लटकें तथा अच्छी मार्ग प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।श्री योगी ने कहा कि अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों को नगर के अंदर इलेक्ट्रिक कार्ट्स के माध्यम से यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

स्कूल नहीं तो फीस नहीं” का नारा देकर हिंदू जागरण मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

     

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी आदरणीय विमल द्विवेदी के नेतृत्व में मंच द्वारा आज #NO_SCHOOL_NO_FEES की मुहिम से जुड़ने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसकोअधिवक्ताओ”अभिभावकों , व आम जनमानस का जमकर समर्थन मिलाIजिसमे
उन्नाव जनपद सहित अन्य जनपदों के कई विद्यालय #NO_SCHOOL_NO_FEES की मुहिम अपना समर्थन देते हुये फीस माफ कर चुके है ।उसी क्रम में आज महर्षि शिशु विद्यामंदिर –सिराथू –कौशाम्बी व शहर सरस्वती विद्यामंदिर –इंद्रा नगर व ऍम.आर.गर्ल्स स्कूल –मदा खेडा पुरवा के प्रबंधको द्वारा स्कूल बंद रहने तक की सम्पूर्ण फीस माफ कर दी गयी मंच व अभिभावकों द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया व उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य विद्यालयों से स्कूल बंद रहने के समय की सम्पूर्ण फीस माफ करने की मांग की गयी I
बारएसोशियन के अध्यक्ष नें अपने सैकड़ो अधिवक्ताओ के साथ मुहिम का समर्थन करते हुये सरकार से अभिभावकों के हित में स्कूल बंद रहने के समय की सम्पूर्ण फीस माफ़ करने व अभिभावकों को मानसिक रूप से परेसान करने वाले स्कूलो पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान बारएसोशियन के अध्यक्ष आदरणीय दीप नारायण त्रिवेदी जी ,पूर्व बार अध्यक्ष गिरीश मिश्रा जी,अधिवक्ता सुधीर द्विवेदी जी ,पूर्व बार अध्यक्ष कमलेश सिंह जी ,वरिष्ट अधिवक्ता रश्मि मोहन अन्गिहोत्री जी, अधिवक्ता उपाध्यक्ष हरीश अवस्थी जी,अनुराग बाजपेई जी मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी,उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी ,मंत्री अखिल मिश्रा ,उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी सहित हस्ताक्षर कर मुहिम से जुड़ने की अपील की I

 

विज्ञापन बॉक्स