आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत सब्जी उत्पादको को अनुदानः

Listen to this article

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत सब्जी उत्पादको को अनुदानः

फल और सब्जियों के सरप्लस उत्पादन होने वाले क्लस्टर से उपयोग किये जाने वाले जनपदों में परिवहन के माध्यम से भेजने पर लागत का 50 प्रतिशत अनुदान:

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

  उन्नाव
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मत्रांलय, भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत आपरेशन ग्रीन योजना संचालित की गई है। इस योजना में टमाटर, प्याज व आलू के साथ-साथ सभी फल और सब्जियों के सरप्लस उत्पादन होने वाले क्लस्टर से उपयोग किये जाने वाले जनपदों में परिवहन के माध्यम से भेजने पर कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। फल या सब्जी को भी शीतगृत में या अन्य किसी बेयर हाउस में भण्डारित करने पर भण्डार शुल्क की लागत का 50 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है।
यह जानकारी महेश कुमार श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी ने दी। उन्होेंने बताया कि इस योजनान्तर्गत व्यक्तिगत किसान/लाइसेन्सधारी कमीशन एजेण्ट/खाद्य प्रंसस्करणकर्ता/एफ0पी0ओ0/सहकारी समितियों/निर्यातक/राज्य विपणन सहकारी विपणन संद्य और प्रोसेसिंग एवं विपणन के फुटकर व्यवसायी लाभ प्राप्त कर सकते है।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि आपरेशन ग्रीन योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु व्यक्तिगत किसान/लाइसेन्सधारी कमीशन एजेण्ट/खाद्य प्रसंस्करणकर्ता/एफ0पी0ओं0 सहकारी समितयां/निर्यातक/राज्य विपणन सहकारी विपणन संघ और प्रोसेसिंग एवं विपणन के फुटकर व्यवसायियों से आवेदन हेतु आॅनलाइन पोर्टल http://sampadmofpi.gov.in/operation green/registration.arpx पर पंजीकरण करने के उपरान्त आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, (निराला उद्यान), उन्नाव एवं कार्यालय प्रभारी, राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, निकट कमला भवन, उन्नाव से सम्पर्क किया जा सकता है।

विज्ञापन बॉक्स