जवाहर नवोदय विद्यालय राजीव पुरम के सी बी एस सी बोर्ड में इंटर के शतप्रतिशत छात्र छात्रायें पास

Listen to this article

जवाहर नवोदय विद्यालय राजीव पुरम के सी बी एस सी बोर्ड में इंटर के शतप्रतिशत छात्र छात्रायें पास

आशीष कुमार नें 95 फीसदी अंक अर्जित कर बिद्यालय में रहे प्रथम स्थान पर

   

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचा

उन्नाव
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सी बी एस सी बोर्ड में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर उन्नाव जनपद के अन्य विद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है। इस विद्यालय के आशीष कुमार ने 95% अंक हासिल कर जनपद में अपना नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि सोमवार की दोपहर जब सीबीएससी बोर्ड इंटर के नतीजे आए तो जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों में विशेष खुशी नजर आई। इस विद्यालय के 63 छात्र छात्राओं ने उक्त परीक्षा दी थी और सभी ने परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया है ।इस विद्यालय के छात्र आशीष कुमार ने 95% अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वोत्तम छात्र का दर्जा पाते हुए जनपद में अपना नाम रोशन किया है बिद्यालय की छात्रा वैश्णवी ने 93.4 %अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा तथा विशाल चौरसिया ने 93.2% अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान अर्जित किया है। छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार में विशेष खुशी का इजहार किया। वहीं सफल छात्रों के घरों में विशेष खुशी का इजहार किया गया एवं बच्चों तथा पड़ोसियों को मिष्ठान वितरित कर हर्ष मनाया गया ।छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रिंसिपल रमेश बाबू ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है और अपने विद्यालय शिक्षकों और को भी इस सफलता का श्रेय दिया है।

विज्ञापन बॉक्स