गंगा नदी के कटान की व्यवस्था में हो रही सुस्ती पर प्रमुख सचिव ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभिन्न योजनाओं की जांच करने के आदेश दिए हैं

Listen to this article

गंगा नदी के कटान की व्यवस्था में हो रही सुस्ती पर प्रमुख सचिव ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभिन्न योजनाओं की जांच करने के आदेश दिए हैं

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
विकास भवन सभागार में रविवार को नमामि गंगे परियोजना कार्यों की समीक्षा कर रहे सचिव अनुराग श्रीवास्तव के सामने विभिन्न योजनाओं को लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों ने जमकर भड़ास निकाली। सफीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना {शहरी} के अंतर्गत कतिपय नगर पंचायत चेयरमैनों के अनावश्यक हस्तक्षेप से पात्रों के वंचित होने का मुद्दा उठाया ।शहर के विधायक पंकज गुप्ता ने सीवरेज और पेयजल के कार्यों को लेकर अपनी नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि जल निगम ने अमृत योजना के तहत पाइप डालने के लिए शहर की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया और उन सड़कों की मरम्मत में मानक का ध्यान नहीं दिया गया। प्रमुख सचिव ने जिला अधिकारी रविंद्र कुमार को अमृत योजना के कार्यों की जांच कराकर कमी मिलने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मोहान के विधायक बृजेश रावत ने नवाबगंज कुसुंबी मार्ग समेत क्षेत्र की खराब सड़कों का मामला पेश किया। पुरवा विधायक अनिल सिंह ने कहां की दही चौकी से मोहनलालगंज तक मार्ग का फोरलेन में चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा अंडरपास अंडरग्राउंड नाली ना बजाए जाने के कारण पुरवा मौरावां एवं कालूखेड़ा बाजार में इस समय जलभराव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है ।सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक ने नगर पालिका परिषद शुक्लागंज के वार्ड संख्या 10 ,11, 12 और 14 में पेयजल की समस्या उठाई। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि गंगा में बाढ़ की कटान रोकने के लिए नदी की धारा को आबादी क्षेत्र से मोड़ने के लिए ड्रेजिंग का कार्य कराया जा रहा है था लेकिन लॉकडाउन के कारण पूरी तरह से कार्य नहीं कराया जा सका है। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार बैठक में मौजूद रहे।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष कुमार ने कोविड-19 नियंत्रण के कार्यों की जानकारी दी।जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन और सफाई कराने को कहा ।गंगा कटान का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव ने आनंद घाट से गंगा नदी में चल रहे बालू निकालने के लिए अस्थाई बंधा ना बन पाने पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई और कहा लेट लतीफ कार्य अब नहीं चल पाएंगे। भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत ने कहा कि नगर पालिका परिषद शुक्लागंज में कुछ समय पहले ही बनाई गई अच्छी सड़कों को तुड़वा कर पुनः उन्हें बनवाने और डिवाइडर पर रोलिंग लगवाने के नाम पर राशि का अपब्य्य किया जा रहा है ।जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव को कटरी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

विज्ञापन बॉक्स