गंगा कटरी के ग्रामों में टिड्डी दल नें आज हमला बोल दिया

Listen to this article

 

गंगा कटरी के ग्रामों में टिड्डी दल नें आज हमला बोल दिया

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

बांगरमऊ, उन्नाव
उन्नाव जनपद की गंगा कटरी के ग्रामों में टिड्डी दल नें आज हमला बोल दिया।इसी के साथ बताते हैं कि बांगरमऊ तथा सफीपुर तहसील क्षेत्रों के कई गांव में किसानों ने टिड्डी दल को देखा है। जिलाधिकारी ने किसानों के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
कोविड-19 वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे लोग अभी पूर्ण रुप से से उबर भी नहीं पाए हैं अब उनके सामने एक नई समस्या आ खड़ी हुई है। जिससे उनको अपनी कृषि की फसलें बचाना कठिन लग रहा है। प्रदेश के कई जनपदों में खेतों में खड़ी फसल को चट करने के बाद टिड्डी दल शनिवार की सुबह उन्नाव के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के समस्तपुर, अटिया, कबूलपुर, परसादीपुरवा, चिन्तापुरवा, हरसिंगपुर, गुरुदासपुर ,पण्डित खेड़ा अख्तयार पुर ,जाजमऊ सूसूमऊ आदि सहित कटरी क्षेत्र के दर्जनों गाँवों के किसान टिड्डियों के हमले से सकते में हैं। किसानों द्वारा बोई गयी मक्के, धान, तिल्ली आदि की फसल टिड्डियों द्वारा चट कर दी गयी, किसानों के अनुसार अचानक टिड्डियाँ का झुण्ड खेतों में आ गया। देखते देखते कई बीघा बोई गयी फसलें जो जमीन से ऊपर आ गयी थी चट कर गयी। किसानों आवाजदार पटाके एवं थाली आदि बजाई तब तक फसल टिड्डियाँ चट कर चुकी थीं।

 

टिड्डी दल फतेहपुर के ऊगू के आसपास देखे जाने की सूचना मिल। सफीपुर ग्रमीण क्षेत्र के गांव गहोली,जसरा,मरुफपुर ,रजजाकपुर आदि के किसानों ने बताया कि टिड्डी दल ने फसलों पर हमला बोल दिया है।क्षेत्र के किसानों में अपनी फसलों को लेकर चिंता है।,फतेहपुर, चौरासी ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में टिड्डियों का अटैक हुआ है।जिला प्रशासन ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रकोप सम्भावित है, इनके दिखते ही कण्ट्रोल हेतु धुआँ करें, ड्रम बजायें, जाल बिछायें तथा रासायनिक नियन्त्रण हेतु क्लोरपाइरीफॉस कीट नाशक का स्प्रे करें और किसान भाई सजग रहे।

विज्ञापन बॉक्स