ग्रामीण क्षेत्रों की जलभराव समस्या एवं इज्जत घरों की दुर्दशा पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी प्रकट करते हुए जल निगम के कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए

Listen to this article

ग्रामीण क्षेत्रों की जलभराव समस्या एवं इज्जत घरों की दुर्दशा पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी प्रकट करते हुए जल निगम के कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव शुक्रवार को जनपद के विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग नगर विकास विभाग और पंचायती राज विभाग को निशाना बनाया।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को फट करते हुए कहा कि गांव में इज्जत घरों के निर्माण की प्रगति लक्ष्य से काफी पीछे है ।प्रमुख सचिव को बताया गया कि अब तक 28029 इज्जत घर के लक्ष्य के सापेक्ष 1732 ही बने हैं ।ग्रामीण ड्रेनेज की सफाई के 877 के सापेक्ष्य 253 और शहरी ड्रेनेज के लिए 8209 के सापेक्ष 1077ही पूरे किए गए हैं ।जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी प्रकट की। पेयजल की दुर्दशा पर ग्रामीण क्षेत्रों में जल निगम की जांच करानें के निर्देश जिला अधिकारी रबीन्द्र कुमार को दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सचिव ने संचारी रोग नियंत्रण एवं फागिंग की व्यवस्था व बाढ़ की रोकथाम की व्यवस्था की जानकारी ली।सचिव ने प्रतिदिन 300 सैंपल एकत्र किए जाने के लक्ष्य निर्धारित करनें तथा जनपद में कोविड 19 अस्पतालों की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में केवल इमरजेंसी मरीज देखे जा रहे हैं। हार्ड के मरीजों को कानपुर रिफर किया जाता है ।

अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि जनपद में शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के क्रम में हैंडपंपों की क्रियाशीलता पर गंभीरता बरती जाए। मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट चंदन लाल तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी समीक्षा के दौरान उपस्थित थे। बैठक के बाद सचिव ने स्वच्छता एवं सफाई अभियान की शहर में वार्ड संख्या 27 आवास विकास बी ब्लॉक में भ्रमण कर साफ सफाई और चूने के छिड़काव को देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वार्ड संख्या 6सिविल लाइन मध्य के मोहल्ला पूर्वी खेड़ा मलिन बस्ती का भी निरीक्षण किया ।चूना छिड़काव सेनेट्रैजेशन का कार्य पूर्ण रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने शहर के पूर्वी खेड़ा मोहल्ले का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां जलभराव की स्थिति को देखकर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को फटकार लगाई तो उन्हें अधिषासी अधिकारी ने बताया कि 12 सौ परिवार जलभराव की स्थिति प्रभावित है ।जिस पर प्रमुख सचिव ने शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

विज्ञापन बॉक्स