जनपद में 3 दिन के लिये लगाए गए लाकडाउन पर पूरे जनपद में विभिन्न चौराहों पर चलाया गया चेकिंग अभियान बिना माक्स लगाए लोगों से वसूला गया जुर्माना

Listen to this article

जनपद में 3 दिन के लिये लगाए गए लाकडाउन पर पूरे जनपद में विभिन्न चौराहों पर चलाया गया चेकिंग अभियान बिना माक्स लगाए लोगों से वसूला गया जुर्माना

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता आर पी एस समाचार

उन्नाव
जिले ज्ञातव्य है कि
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में स्वस्थ उन्नाव स्वच्छ उन्नाव अभियान हेतु विभिन्न व्यापारिक संगठनोें के साथ बैठक का आयोजन किया गया था , जिसमें निर्णय लिया गया था कि 10,11,12,जुलाई (शुक्रवार, शनिवार व रविवार) को समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। और इस दौरान जनपद के सभी ग्रामों,नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं में सफाई अभियान चलाकर सैनिटाइजर का काम किया जाएगा और जो लोग अकारण बाहर घूमते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और बिना माक्स और हेलमेट और बिना कागजों के वाहनों से घूमते मिले लोगों की जांच कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया।उन्नाव नगर में सिटी मोबाइल प्रभारी लक्ष्मी बाला ने शहर में बिना मास्क के घूम रही महिलाओं का चालान किया।
उन्होंने बड़ा चौराहा व उन्नाव का मुख्य बाज़ार धवन रोड पर बिना मास्क के घूम रही महिलाओं का चालान किया साथ ही महिलाओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा बिना मास्क के अपने घरों से न निकले ।इसी के साथ सिटी मोबाइल प्रभारी लक्ष्मी बाला ने रोडो पर बेतुके खड़े वाहनों का चालान किया साथ ही जिन दुकानदारों की दुकान खुली मिली उनसे जुर्माना वसूलते हुये लक्ष्मी बाला ने सख्त चेतावनी दी और दुकानदारों से कहा जिस दिन आप लोगो का दुकान खुलने का डे हो उस ही दिन दुकानें खुले इस मौके पर सिटी मोबाइल प्रभारी लक्ष्मी बाला की सहयोगी टीम मौजूद रही।उन्नाव आई बी पी पेट्रोल पम्प पर चेकिंग करती महिला थाना प्रभारी सुनीता चौरसिया नें बिना हेलमेट वाला के चालान किया।उधर बांगरमऊ में
प्रदेश में प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज़ों को देखते हुए शासन की मंशाअनुसार प्रदेश में फिर से तीन दिन का लॉकडाउन लागू होते ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ।10 जुलाई से 13 जुलाई की सुबह पाँच बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा जिसमें मुख्य बात यह है कि रोडवेज़ बसें पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगी जिससे आवागमन पर रोक लगायी जा सके ।
इसी को देखते हुए यातायात का उल्लंघन कर रहे लोगों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी ,
वही आज कोतवाली पुलिस बांगरमऊ क्राइम इंस्पेक्टर ओम प्रकाश राज,के आदेशानुसार,
नगर के तिकुनिया पार्क चौराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर राजू राव सब इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर राम प्रकाश भदौरिया द्वारा ऑनलाइन चालान व समन शुल्क काटकर जुर्माना वसूल किया गया,हमराही पुलिस बल दीवान पाल जी, कांस्टेबल जगमोहन। कांस्टेबल लाल बिहारी व अन्य पुलिस बल मौक़े पर मौजूद रहा। उधर तकिया चौराहा, फतेहपुर चौरासी,गंजमुरादाबाद एवं ऊगू नगर पंचायतों की बाजार में चेकिंग कर जुर्माना वसूल किया गया।

विज्ञापन बॉक्स